देश की खबरें | कोल्हापुर उत्तरी से कांग्रेस की नवनिर्वाचित विधायक ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से भेंट की
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कोल्हापुर उत्तरी निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस की नवनिर्वाचित विधायक जयश्री जाधव ने बुधवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से भेंट की।
मुम्बई, 20 अप्रैल कोल्हापुर उत्तरी निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस की नवनिर्वाचित विधायक जयश्री जाधव ने बुधवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से भेंट की।
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार ठाकरे और उनकी पत्नी रश्मि ने जयश्री जाधव को बधाई दी एवं नयी पारी के लिए शुभकामनाएं दी।
इस दौरान राज्य के गृह राज्यमंत्री सतेज पाटिल, सांसद संजय मांडलिक, राज्य नियोजन बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश क्षीरसागर भी मौजूद थे।
जयश्री जाधव ने 12 अप्रैल को हुए उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार सतेज कदम को हराया था। जयश्री जाधव के पति चंद्रकांत जाधव के निधन के कारण इस उपचुनाव की जरूरत उत्पन्न हुई।
इस उपचुनाव में जयश्री जाधव का राकांपा एवं शिवसेना ने समर्थन किया। भाजपा और कांग्रेस के बीच इस उपचुनाव में सीधा मुकाबला था। शिवसेना ने इस सीट पर अपना दावा छोड़ दिया था।
चंद्रकांत जाधव ने 2019 में शिवसेना के निवर्तमान विधायक राजेश क्षीरसागर को हराया था।
ठाकरे ने उपचुनाव के दौरान जयश्री जाधव के पक्ष में डिजिटल रैली को संबोधित किया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)