खेल की खबरें | निशोल्स के शतक से दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड की स्थिति मजबूत

निशोल्स ने अपना छठा टेस्ट शतक पूरा करते हुए 117 रन बनाये । इस पिच पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था और रन लेने में काफी दिक्कतें आ रही थी ।

लगातार बारिश के कारण कई दिन से पिच पर कवर डला हुआ था । कवर हटने के बाद पिच काफी हरी भरी दिख रही थी लेकिन घास के नीचे काफी कठोर थी । यह स्पष्ट था कि टॉस हारने पर बल्लेबाजी की चुनौती ही मिलेगी ।

यह भी पढ़े | Parthiv Patel: संन्यास के बाद मुंबई इंडियंस के लिए प्रतिभा तलाशेंगे पार्थिव पटेल.

इसके साथ ही तेज हवाओं ने चुनौती और कठिन कर दी । वेस्टइंडीज के कप्तान जैसन होल्डर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया और शेनोन गैब्रियल को तेज हवाओं से पूरी मदद मिली । लंच तक न्यूजीलैंड के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे ।

बाद में हालात ठीक हुए और चमकती धूप से घास की हरियाली कुछ कम हुई।

यह भी पढ़े | जल्द पिता बनने वाले हैं Kane Williamson, वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से ली छुट्टी.

निशोल्स को अपनी पारी में तीन जीवनदान मिला । उन्होंने 14 टेस्ट पारियों में पहला अर्धशतक पूरा किया । आखिरी बार उन्होंने पिछले साल अगस्त में 50 रन बनाये थे । गैब्रियल की गेंद पर पहली स्लिप में डेरेन ब्रावो ने उनका कैच छोड़ा जब वह 47 रन पर थे । उसी स्कोर पर चेमार होल्डर ने भी उनका कैच छोड़ा ।

चाय के बाद कप्तान होल्डर ने दूसरी स्लिप में विल यंग का शानदार कैच लपका । यह गैब्रियल का 150वां टेस्ट विकेट था । यंग 43 रन बनाकर आउट हुए ।

गैब्रियल ने टॉम ब्लंडेल और रोस टेलर को पहले सत्र में ही पवेलियन भेज दिया था । चेमार होल्डर ने न्यूजीलैंड के कप्तान टाम लाथम को आउट किया । केन विलियमसन की गैर मौजूदगी में लाथम कप्तानी कर रहे हैं ।

पहले टेस्ट में विलियमसन के 251 रन की मदद से न्यूजीलैंड ने एक पारी और 134 रन से जीत दर्ज की थी ।

निशोल्स ने यंग के साथ 70 और बी जे वाटलिंग के साथ 83 रन की साझेदारी की ।

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)