खेल की खबरें | न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट में हराकर ‘क्लीन स्वीप’ किया, टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. वेस्टइंडीज ने चौथे दिन सोमवार को छह विकेट पर 244 रन से आगे खेलना शुरू किया । पहली पारी में 329 रन से पिछड़ने के बाद फॉलोआन खेलते हुए उसे पारी की हार टालने के लिये 85 रन की जरूरत थी ।

वेस्टइंडीज ने चौथे दिन सोमवार को छह विकेट पर 244 रन से आगे खेलना शुरू किया । पहली पारी में 329 रन से पिछड़ने के बाद फॉलोआन खेलते हुए उसे पारी की हार टालने के लिये 85 रन की जरूरत थी ।

वेस्टइंडीज टीम 317 रन पर आउट हो गई जो इस श्रृंखला में उसका सर्वोच्च स्कोर था ।

यह भी पढ़े | Ind vs Aus, Test Series 2020: टेस्ट सीरीज शुरू होने को है मगर टीम इंडिया के पास नहीं है इस सवाल का जवाब.

बारिश के कारण खेल थोड़ी देर से शुरू हुआ लेकिन न्यूजीलैंड ने सकारात्मक शुरूआत की । वेस्टइंडीज के कप्तान जैसन होल्डर दिन में चौथे ओवर में आउट हो गए । होल्डर ने 61 रन बनाये और जोशुआ डा सिल्वा के साथ 82 रन की साझेदारी भी की ।

उन्हें टिम साउदी ने बोल्ड किया । अलजारी जोसेफ ने दो छक्के और तीन चौके समेत 24 रन बनाये लेकिन साउदी की गेंद पर विकेटकीपर बी जे वाटलिंग को कैच दे बैठे । साउदी का यह मैच में सातवां विकेट था और उनके कुल 296 विकेट हो गए हैं ।

यह भी पढ़े | LPL 2020: हर्शल गिब्स ने बीच सीजन में ही छोड़ा कोलंबो किंग्स का साथ, जानें क्या है कारण.

वह न्यूजीलैंड के लिये 300 टेस्ट विकेट लेने वाले रिचर्ड हैडली और डेनियल विटोरी के बाद तीसरे गेंदबाज बनने की दहलीज पर हैं ।

टेस्ट क्रिकेटमें पदार्पण करने वाले विकेटकीपर डा सिल्वा ने 77 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन नील वेगनेर की गेंद पर आउट हो गए ।

आखिरी बल्लेबाज शेनोन गैब्रियल को वेगनेर ने खाता खोले बिना बोल्ड कर दिया ।

इस जीत से न्यूजीलैंड के आस्ट्रेलिया के समान 116 अंक हो गए हैं जो टेस्ट टीम रैंकिंग में शीर्ष पर है ।विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप तालिका में भी न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड को पछाड़कर तीसरे स्थान पर आ गई ।

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\