ICC T20 World Cup 2024: न्यूयॉर्क की ड्रॉप इन पिच खतरनाक, आईसीसी ने स्वीकार किया कि पिच में निरंतरता नहीं

पिच के स्वभाव से रोहित हैरान हैं और उन्होंने स्वीकार किया कि वह नहीं जानते कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में इससे क्या अपेक्षा की जाये. वहीं भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौ़ड़ ने कहा कि भारत के पास इससे निपटने के लिये पर्याप्त अनुभव और कौशल है.

ICC T20 World Cup 2024: न्यूयॉर्क की ड्रॉप इन पिच खतरनाक, आईसीसी ने स्वीकार किया कि पिच में निरंतरता नहीं
भारत बनाम आयरलैंड( Photo Credit: Twitter/@BCCI)

न्यूयॉर्क: नासाउ काउंटी की खुली दरारों वाली खतरनाक पिच मौजूदा टी20 विश्व कप के दौरान चिंता का सबब बन गई है और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गुरुवार को स्वीकार किया कि यह पिच अब तक लगातार उस तरह नहीं खेली है जैसी सभी ने उम्मीद की थी. भारत और आयरलैंड के बीच मुकाबले के बाद पिच को लेकर चिंता जताई गई. भारत ने आयरलैंड को 16 ओवर में सिर्फ 96 रन पर समेटने के बाद आठ विकेट से मैच जीता.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के दाहिनी बाजू के ऊपरी हिस्से में तेज गेंदबाज जोश लिटिल की गेंद लगी और उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर वापस लौटना पड़ा. उन्होंने अर्धशतक जड़ा. ऋषभ पंत को भी बायीं कोहनी में बाउंसर लगा था. ICC T20 World Cup 2024: बीसीसीआई के पूर्व मुख्य क्यूरेटर दलजीत सिंह ने न्यूयॉर्क की पिचों की आलोचना की

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन, इरफान पठान और संजय मांजरेकर समेत कई दिग्गजों ने पिच पर सवाल उठाये हैं. यह भी कहा जा रहा है कि विश्व कप मैच कराने से पहले इस पर कुछ अभ्यास मैच क्यों नहीं खेले गए.

आईसीसी ने बयान में कहा, ‘‘टी20 इंक और आईसीसी स्वीकार करते हैं कि नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में अब तक इस्तेमाल की गई पिचों ने लगातार उस तरह बर्ताव नहीं किया जैसा हम सभी चाहते थे.’’

उन्होंने कहा, ‘‘स्थिति में सुधार और बाकी बचे मैचों में सर्वश्रेष्ठ संभव सतह उपलब्ध कराने के लिए मैदानकर्मियों की विश्व स्तरीय टीम कल का मैच समाप्त होने के बाद से कड़ी मेहनत कर रही है.’’ बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया,‘‘रोहित की चोट गंभीर नहीं है. उन्होंने खुद कहा है कि यह मामूली घाव है. वह पाकिस्तान के खिलाफ मैच तक ठीक हो जायेंगे. उससे पहले दो अभ्यास सत्र भी खेले जाने हैं.’’

एडीलेड से खास विश्व कप के लिये यहां लाई गई पिच की काफी आलोचना हो रही है. भारत को इस स्टेडियम में दो मैच और खेलने हैं. भारत की टी20 विश्व कप में खिताबी जीत में फाइनल में ‘प्लेयर आफ द मैच’ रहे इरफान पठान ने पिच को असुरक्षित बताया.

उन्होंने कहा,‘‘हम अमेरिका में क्रिकेट को बढावा देना चाहते हैं लेकिन यह पिच खिलाड़ियों के लिये सुरक्षित नहीं है. अगर भारत में इस तरह की पिच होती तो लंबे समय तक वहां दोबारा मैच नहीं खेला जाता.’’ उन्होंने कहा,‘‘पिच अच्छी नहीं है. हम विश्व कप की बात कर रहे हैं, किसी द्विपक्षीय श्रृंखला की नहीं.’’

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा,‘‘अमेरिका में क्रिकेट का प्रचार अच्छी बात है लेकिन इसके लिये खिलाड़ियों को इस तरह की पिच पर खिलाना अस्वीकार्य है. आप विश्व कप खेलने के लिये काफी मेहनत करते हैं और फिर इस तरह की पिच पर खेलना पड़ता है.’’

पिच के स्वभाव से रोहित हैरान हैं और उन्होंने स्वीकार किया कि वह नहीं जानते कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में इससे क्या अपेक्षा की जाये. वहीं भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौ़ड़ ने कहा कि भारत के पास इससे निपटने के लिये पर्याप्त अनुभव और कौशल है.

राठौड़ ने कहा,‘‘हम उसी पर नियंत्रण कर सकते हैं जो हमारे बस में है. यह चुनौतीपूर्ण विकेट है और हमें ऐसी ही आशा थी क्योंकि हमने यहां अभ्यास मैच खेला था.’’ उन्होंने कहा,‘‘हमें इससे निपटने का तरीका तलाशना होगा. टीम में कौशल की कमी नहीं है और पर्याप्त अनुभव भी है. हमें कोई दिक्कत नहीं होगी.’’

भारतीय टीम प्रबंधन कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं करने वाला लेकिन पिच को लेकर नाराजगी जाहिर है. सूत्र ने कहा,‘‘यह ताजा पिच है. इस पर घास है लेकिन बड़ी बड़ी दरारें भी हैं. इस तरह की पिच की पहले कुछ अभ्यास मैच होने चाहिये थे. यह टी20 की विकेट नहीं है और चारों पिचें ऐसी ही है.’’

उन्होंने कहा,‘‘शुक्र है कि रोहित या ऋषभ पंत को गंभीर चोट नहीं लगी और वे ठीक हैं.’’ आयरलैंड के हैरी टेक्टर को जसप्रीत बुमराह की गेंद दस्तानों से होकर हेलमेट पर लगने के कारण कनकशन टेस्ट से गुजरना पड़ा. पिच की गुणवत्ता को लेकर आईसीसी के नियम स्पष्ट हैं. टूर्नामेंट के बाद समीक्षा की जायेगी और पिच खराब होने पर ओवरआल रेटिंग गिर जायेगी.

जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान और मशहूर कोच एंडी फ्लावर ने भी पिच की आलोचना करते हुए ‘ईएसपीएन क्रिकइन्फो ’ के टाइमआउट शो पर कहा,‘‘मुझे कहना ही होगा कि अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिये यह पिच सही नहीं है.’’ भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने कहा,‘‘अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहले भी खतरनाक पिचें देखी है लेकिन यहां तैयारी में कुछ गड़बड़ हुई है. पिच या तो तैयार नहीं थी या कुछ ऐसा है जो उनके काबू में नहीं है.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

ICC WTC 2025–27 Points Table: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया टॉप पर कायम, टीम इंडिया को भारी नुकसान, इंग्लैंड ने लगाई लंबी छलांग, यहां देखें बाकि टीमों का हाल

ICC Women's T20 Rankings: आईसीसी महिला टी20 रैंकिंग में एक बार फिर से टॉप-10 में पहुंचीं शेफाली वर्मा

India’s Likely Playing XI for 4th Test vs England: चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया में बदलाव तय! मैनचेस्टर के लिए ये हो सकती है भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

Can a Batter Take Toilet Break During a Cricket Match: क्या क्रिकेट मैच के दौरान बल्लेबाज़ ले सकता है टॉयलेट ब्रेक? लॉर्ड्स टेस्ट में रवींद्र जडेजा की जल्दबाज़ी ने खड़े किए सवाल