नयी दिल्ली: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व मुख्य क्यूरेटर दलजीत सिंह टी20 विश्व कप के लिए न्यूयॉर्क में उपयोग लाई जा रही ‘ड्रॉप इन’ पिचों की खराब स्थिति से हैरान हैं. भारत को न्यूयॉर्क में विश्व कप के तीन मैच खेलने हैं जिनमें पाकिस्तान के खिलाफ 9 जून को होने वाला मैच भी शामिल है. भारत और आयरलैंड के बीच खेले गए मैच के दौरान पिच से मिल रही असमान उछाल और दरारों ने लोगों का ध्यान खींचा.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को जोश लिटिल की तेजी से उठती गेंद पर घायल होने के कारण मैदान छोड़ना पड़ा था. ऐसे में खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई जा रही है. ICC T20 World Cup 2024: आयरलैंड के खिलाफ मिली जीत के बाद हार्दिक पांड्या का बड़ा बयान, टीम की गेंदबाजी को लेकर कही यह बात
बीसीसीआई के साथ दो दशक से भी अधिक समय तक काम करने वाले दलजीत ने कहा,‘‘पिच बेहद खराब हैं. ड्रॉप इन पिच को काफी पहले लगाया जाना चाहिए. इस पर अलग-अलग तरह के रोलर का उपयोग किया जाना चाहिए था. ऐसा लगता है कि पिच को अच्छी तरह से तैयार नहीं किया गया. यह खराब गुणवत्ता वाली पिच हैं जिन्हें तैयार नहीं किया गया.’’
आईसीसी ने ऑस्ट्रेलिया में बनी 10 ड्रॉप इन पिच को मई के पहले सप्ताह में न्यूयॉर्क पहुंचाया था. इन सभी पिच को एडिलेड ओवल के क्यूरेटर डेमियन हाफ ने तैयार किया था. दलजीत ने कहा,‘‘इन पिचों को तीन महीने पहले ही स्थापित किया जाना चाहिए था. इसके बाद उनमें अलग-अलग तरह से रोलिंग की जानी चाहिए थी. इसके बाद कुछ दिन का ब्रेक लेकर इसी प्रक्रिया को दोहराया जाना चाहिए था. इन पिच में असमान उछाल है जो टी20 के लिए आदर्श नहीं है.’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)