Coronavirus Updates: लद्दाख, अरुणाचल, पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 69 नए मामले सामने आए
केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख में कोरोना वायरस संक्रमण के 69 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,429 हो गई और पिछले 24 घंटे में 42 मरीज यहां स्वस्थ भी हुए हैं. अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि महामारी की शुरुआत के बाद से इस क्षेत्र में 61 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से 35 लोगों की मौत करगिल में और 26 की मौत लेह जिले में हुई है. लद्दाख में अब 1,094 मरीजों का इलाज चल रहा है.
लेह/ईटानगर/पुडुचेरी, तीन अक्टूबर. केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख में कोरोना वायरस संक्रमण के 69 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,429 हो गई और पिछले 24 घंटे में 42 मरीज यहां स्वस्थ भी हुए हैं. अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि महामारी की शुरुआत के बाद से इस क्षेत्र में 61 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से 35 लोगों की मौत करगिल में और 26 की मौत लेह जिले में हुई है. लद्दाख में अब 1,094 मरीजों का इलाज चल रहा है.
वहीं अरुणाचल प्रदेश में आठ सुरक्षाकर्मियों समेत कम से कम 200 लोग संक्रमित मिले हैं, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,220 हो गई। राज्य में कोविड-19 के लिये निगरानी अधिकारी डॉक्टर एल जाम्पा ने कहा कि सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के 54 वर्षीय एक उप निरीक्षक और सीमा सड़क कार्य बल (बीआरटीएफ) के 51 वर्षीय अधिकारी की संक्रमण से मौत हो गई। राज्य में अब तक 18 लोगों की मौत इस खतरनाक संक्रमण की वजह से हो चुकी है. उन्होंने बताया कि संक्रमण से बीते 24 घंटों में 134 लोग मुक्त हुए हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है. राज्य में अब स्वस्थ होने की दर 70.28 फीसदी है. यहां अब 3,019 लोगों का इलाज चल रहा है, जबकि अब तक 7,183 लोग बीमारी से मुक्त हो चुके हैं. यह भी पढ़ें-Coronavirus Updates in India: भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर एक लाख के पार पहुंची
पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण से दो और लोगों की मौत हो गई और इस केंद्र शासित प्रदेश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 534 हो गई है। प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशक एस मोहन कुमार ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि संक्रमण के 225 नए मामले दर्ज हुए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 28,752 हो गई, उन्होंने बताया कि नए मामलों की जानकारी 3,410 नमूनों की जांच से हुई है. यहां अब 4,874 लोगों का इलाज चल रहा है और 23,344 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.