देश की खबरें | नये पुल सुदूर क्षेत्रों में कनेक्टिविटी के लिए हैं अहम : उपराज्यपाल सिन्हा
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

श्रीनगर, 12 अक्टूबर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू कश्मीर में दस अहम पुलों का निर्माण किये जाने पर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीमा सड़क संगठन को धन्यवाद दिया।

सिंह ने रणनीतिक महत्व के क्षेत्रों -लद्दाख, अरूणाचल प्रदेश, सिक्किम, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और जम्मू एवं कश्मीर में इन पुलों का सोमवार को उद्घाटन किया।

यह भी पढ़े | Jhansi Shocker: कॉलेज कैम्पस के अंदर नाबालिग से दुष्कर्म, रेप के वक्त चल रहा था PCS एग्जाम.

अधिकारियों के अनुसार उनमें से ज्यादातर पुलों से लद्दाख, सिक्किम और अरूणाचल प्रदेश सेक्टरों में चीन के साथ लगती सीमा के निकटवर्ती क्षेत्रों में सैनिकों की आवाजाही काफी सुधरने की संभावना है।

सिन्हा ने कहा, ‘‘ यह दिन जम्मू कश्मीर के लिए खास है क्योंकि आज जिन 44 पुलों का उद्घाटन किया गया उनमें 10 इस केंद्रशासित प्रदेश के लिए है।’’

यह भी पढ़े | झांसी के सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज में 17 साल की लड़की से गैंगरेप, आरोपी गिरफ्तार: 12 अक्टूबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने कहा कि इन नव उद्घाटित पुलों से सुदूर क्षेत्रों में कनेक्टिविटी मजबूत होगी और रक्षाबलों की अभियानगत कार्यकुशलता बढ़ेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘ मेरा दृढ़ता से मानना है कि पुल केवल देश के बुनियादी ढांचे के अहम अवयव ही नहीं है बल्कि वे लोगों को जोड़ते हैं और उनमें समाज की तकदीर एवं क्षेत्र की अर्थव्यवस्था बदलने की ताकत होती है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)