देश की खबरें | नीदरलैंड के प्रधानमंत्री शूफ व मोदी ने दोनों देशों के संबंधों को और मजबूत करने पर चर्चा की

नयी दिल्ली, 18 दिसंबर नीदरलैंड के प्रधानमंत्री डिक शूफ ने बुधवार को कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ दोनों देशों के बीच “अच्छे संबंधों” को और मजबूत करने पर बात की तथा अन्य मामलों के अलावा “यूक्रेन में युद्ध” पर भी चर्चा की।

‘एक्स’ पर एक पोस्ट में, नीदरलैंड के प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों नेताओं ने सुरक्षा, सेमीकंडक्टर, स्वास्थ्य सेवा और हरित हाइड्रोजन जैसे क्षेत्रों में “रणनीतिक साझेदारी” के माध्यम से एक साथ मिलकर काम करने के अवसरों के बारे में टेलीफोन पर चर्चा की।

शूफ सरकार ने इस वर्ष जुलाई माह में शपथ ली थी।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच पर लिखा, “मैंने अभी-अभी भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पहली बार फोन पर बात की। हमने नीदरलैंड और भारत के बीच अच्छे संबंधों को और मजबूत करने तथा सुरक्षा, जल, हरित हाइड्रोजन, कृषि, सेमीकंडक्टर और स्वास्थ्य सेवा जैसे क्षेत्रों में रणनीतिक साझेदारी के माध्यम से मिलकर काम करने के अवसरों के बारे में बात की। हमने यूक्रेन में युद्ध जैसे अन्य मामलों पर भी चर्चा की।”

रूस-यूक्रेन संघर्ष फरवरी 2022 में शुरू हुआ था

मोदी ने बुधवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “प्रधानमंत्री डिक शूफ से बात करके खुशी हुई। नीदरलैंड एक विश्वसनीय और मूल्यवान साझेदार है। हम जल, कृषि, सुरक्षा, प्रौद्योगिकी, सेमीकंडक्टर और नवीकरणीय ऊर्जा सहित विविध क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने और रणनीतिक आयाम प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)