World Cup 2023: नीदरलैंड क्रिकेट बोर्ड विश्वकप शिविर के लिए भारतीय नेट गेंदबाजों की कर रहे हैं तलाश

नीदरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया पर विज्ञापन देकर भारतीय क्रिकेटरों को विश्व कप के लिए अभ्यास शिविर में नेट गेंदबाज के रूप में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है.

Netherlands Cricket (Photo Credit: X)

एम्स्टर्डम, आठ सितंबर: नीदरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया पर विज्ञापन देकर भारतीय क्रिकेटरों को विश्व कप के लिए अभ्यास शिविर में नेट गेंदबाज के रूप में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है. स्थानीय राज्य संघ मेहमान टीमों को नेट गेंदबाज उपलब्ध कराते रहे हैं. भले ही इसके लिए कोई नियम नहीं है लेकिन यह परंपरा लंबे समय से चली आ रही है. यह भी पढ़ें: Glenn McGrath Catches Three Pythons At Home: पूर्व ऑस्ट्रलियाई क्रिकेटर ग्लेन मैक्ग्रा ने घर पर पकड़े तीन अजगर, साहसी काम का वीडियो सोशल मीडिया किया शेयर, देखें वीडियो

नीदरलैंड क्रिकेट बोर्ड हालांकि अलूर में 20 से 24 सितंबर तक लगने वाले पांंच दिवसीय अभ्यास शिविर के लिए एक बाएं हाथ का तेज गेंदबाज, एक दाएं हाथ का तेज गेंदबाज, एक रहस्यमयी स्पिनर और एक बाएं हाथ का स्पिनर चाहता है.

ऑस्ट्रेलिया में जन्मे स्कॉट एडवर्ड्स के नेतृत्व में नीदरलैंड की टीम अगस्त में तीन दिवसीय अनुकूलन शिविर के लिए बेंगलुरु आई थी लेकिन समझा जाता है कि नीदरलैंड के पास या तो अच्छे नेट गेंदबाज नहीं है या फिर वह उनका खर्चा उठाने में सक्षम नहीं है.

नीदरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपनी विश्वकप टीम का नेट गेंदबाज बनने के लिए कुछ शर्तें भी रखी है. उसने कहा है,‘ टीम को ऐसा तेज गेंदबाज चाहिए जो 120 किमी प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से गेंदबाजी करता हो जबकि स्पिनर की गति कम से कम 80 किमी प्रति घंटे की होनी चाहिए और वह गेंद को टर्न कराने में सक्षम हो.’’

नीदरलैंड क्रिकेट बोर्ड में गेंदबाजों से ऐसे वीडियो भेजने के लिए कहा है जिसमें उन्होंने कम से कम एक ओवर किया हो. शिविर के दौरान चयनित खिलाड़ियों की यात्रा, ठहरने और भोजन की व्यवस्था रॉयल नीदरलैंड क्रिकेट संघ करेगा. सभी उम्मीदवारों की उम्र 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए और केवल भारतीय नागरिक ही इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.

कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) हालांकि नीदरलैंड को सर्वश्रेष्ठ नेट गेंदबाज मुहैया कराने के लिए तैयार है. केएससीए से जब इस विज्ञापन के बारे में पूछा गया तो उसके एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा,‘‘ वे पहले भी यहां शिविर लगा चुके हैं और उन्होंने दो मैच भी खेले थे.

हमने उन्हें तब सारी सुविधाएं मुहैया कराई थी. जब उनकी टीम फिर से आएगी तो हम उनकी मेजबानी करने के लिए तैयार हैं.’’ उन्होंने कहा,‘‘ हम उन्हें मैदान और नेट गेंदबाज जैसी सर्वश्रेष्ठ सुविधाएं मुहैया कराएंगे. अगर वे किसी तरह की अतिरिक्त सहायता चाहते हैं तो इसके लिए वह स्वतंत्र है.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

Kho Kho World Cup 2025 Live Streaming In India: कल से शुरू होगा खो खो का महाकुंभ, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे देखें मैच का सीधा प्रसारण समेत पूरा शेड्यूल

UEFA Nations League 2024-25: जर्मनी ने नेशंस लीग में दर्ज की सबसे बड़ी जीत, बोस्निया और हर्ज़ेगोविना को 7-0 से हराया; नीदरलैंड ने भी क्वार्टर फाइनल में मारी एंट्री

Netherlands Beat Oman, 3rd T20I Scorecard: तीसरे टी20 में नीदरलैंड ने ओमान को 29 रनों से रौंदा, काइल क्लेन ने चटकाए 4 विकेट, 2-1 से सीरीज पर किया कब्जा; यहां देखें OMN बनाम NED मैच का स्कोरकार्ड

Oman vs Netherlands, 3rd T20I 1st Inning Scorecard: तीसरे टी20 में नीदरलैंड ने ओमान को दिया 148 रनों का टारगेट, मैक्स ओ'डॉड ने खेली 66 रनों की धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

\