WHO के क्षेत्रीय निदेशक पद के चुनाव में नेपाल के उम्मीदवार को भारत से समर्थन की उम्मीद

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के क्षेत्रीय निदेशक पद के लिए नेपाल के उम्मीदवार डॉ. शंभू आचार्य ने अपनी बांग्लादेशी प्रतिद्वंद्वी एवं प्रधानमंत्री शेख हसीना की बेटी साइमा वाजेद के खिलाफ बृहस्पतिवार को भारत से समर्थन मांगा और कहा कि वह ‘‘भारत’’ का उनके वैश्विक स्वास्थ्य एजेंडे को बढ़ावा देने के लिए समर्थन करेंगे.

World Health Organization

काठमांडू, 20 अक्टूबर : विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के क्षेत्रीय निदेशक पद के लिए नेपाल के उम्मीदवार डॉ. शंभू आचार्य ने अपनी बांग्लादेशी प्रतिद्वंद्वी एवं प्रधानमंत्री शेख हसीना की बेटी साइमा वाजेद के खिलाफ बृहस्पतिवार को भारत से समर्थन मांगा और कहा कि वह ‘‘भारत’’ का उनके वैश्विक स्वास्थ्य एजेंडे को बढ़ावा देने के लिए समर्थन करेंगे. यह भी पढ़ें : UP Shocker: हाईटेंशन तार की चपेट में आने से महिला की मृत्यु, बेटी घायल

डब्ल्यूएचओ के दक्षिण पूर्व एशिया के क्षेत्रीय निदेशक पद के लिए नेपाल के आधिकारिक उम्मीदवार आचार्य ने एक साक्षात्कार में पीटीआई- से कहा, ‘‘मुझे जीतने का एक बड़ा अवसर दिख रहा है, हालांकि परिणाम कोई भी नहीं जानता.’’

Share Now

\