Pokhara Plane Crash VIDEO: पोखरा में 72 लोगों को ला रहा नेपाल का यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त
nepal (Photo Credits:Twitter )

काठमांडू, 15 जनवरी : नेपाल का एक यात्री विमान पोखरा हवाई अड्डे पर उतरते समय रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया. मीडिया की खबरों के अनुसार विमान में 72 लोग सवार थे. नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएएएन) ने बताया कि येती एअरलाइंस के 9एन-एएनसी एटीआर-72 विमान ने सुबह 10 बजकर 33 मिनट पर काठमांडू से उड़ान भरी थी.

‘रिपब्लिका’ अखबार के अनुसार, पोखरा हवाई अड्डे पर उतरते समय विमान पुराने हवाई अड्डे और नए हवाई अड्डे के बीच सेती नदी के किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह भी पढ़ें : Nepal Plane Crash Video: नेपाल में बड़ा हादसा, पोखरा जा रहा विमान क्रैश, फ्लाइट में सवार थे 68 यात्री

विमान में 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे. बचाव अभियान जारी है. सोशल मीडिया पर पोस्ट की गईं तस्वीरों और वीडियो में दुर्घटनास्थल से धुआं उठता हुआ दिखाई देता है.