विदेश की खबरें | नेपाल: कार्यक्रम के दौरान उपप्रधानमंत्री के झुलसने से संबंधित मामले में भारतीय नागरिक गिरफ्तार
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

काठमांडू, 19 फरवरी नेपाल पुलिस ने एक कार्यक्रम के दौरान उप प्रधानमंत्री विष्णु पौडेल के मामूली रूप से झुलसने के सिलसिले में एक भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया है।

पुलिस उपाधीक्षक कमलेश कुमार ने कहा कि 'विजिट पोखरा ईयर 2025' के उद्घाटन के दौरान गुब्बारे में हाइड्रोजन गैस भरने के लिए जिम्मेदार 41 वर्षीय कमलेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है।

दरअसल 15 फरवरी को, उपप्रधान मंत्री पौडेल और पोखरा मेट्रोपॉलिटन सिटी के महापौर धनराज आचार्य ने समारोह के दौरान एक ‘इलेक्ट्रिक स्विच’ से मोमबत्तियां जलाकर हाइड्रोजन गैस से भरे गुब्बारे छोड़े थे, जिनमें से कुछ गुब्बारे फटने से वे घायल हो गए थे।

पुलिस के अनुसार मोमबत्तियां बहुत करीब लगी होने के कारण गुब्बारों में आग लग गई। डीएसपी शर्मा ने कहा कि कुमार के खिलाफ कास्की जिला अदालत में मामला दर्ज किया गया है।

पौडेल और आचार्य के हाथ व चेहरे पर चोट आई हैं।

अस्पताल के सूत्रों के अनुसार, पौडेल को काठमांडू के कीर्तिपुर बर्न अस्पताल में इलाज के बाद सोमवार को छुट्टी दे दी गई, जबकि आचार्य कुछ और दिन तक चिकित्सकीय देखरेख में रहेंगे।

घटना के तुरंत बाद गृह मंत्री रमेश लेखक ने एक जांच समिति का गठन किया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)