Maharashtra: सीएम उद्धव ठाकरे का बड़ा बयान, कहा- जनता और विकास के लिए काम करते हुए राजनीतिक मतभेद भुलाने की जरूरत
केन्द्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जल टैक्सी सेवा को हरी झंडी दिखायी. ठाकरे ने कहा कि जल टैक्सी देश में इस तरह की पहली सेवा है. उन्होंने कहा कि देश में पहली रेल सेवा मुंबई से ठाणे के बीच शुरू हुई थी और वहीं से देशभर में इसका विस्तार हुआ.
मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने बृहस्पतिवार को जन कल्याण और देश के विकास के लिए काम करते हुए राजनीतिक मतभेदों को भुलाने पर जोर दिया. गौरतलब है कि राज्य में सत्तारूढ़ महा विकास आघाड़ी (Maha Vikas Aghadi) (शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, कांग्रेस गठबंधन) और विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच पिछले कुछ दिनों से जारी आरोप-प्रत्यारोप के बीच मुख्यमंत्री ने उक्त टिप्पणी की है. नवी मुंबई (Navi Mumbai) को दक्षिण मुंबई और बेलापुर जेट्टी (गोदी) से जोड़ने के लिए जल टैक्सी सेवा का उद्घाटन करने के बाद ठाकरे लोगों को ऑनलाइन संबोधित कर रहे थे. हमने BJP छोड़ी, लेकिन हिंदुत्व नहीं छोड़ेंगे- शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपने पुराने सहयोगी को लेकर कही यह बड़ी बात
केन्द्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जल टैक्सी सेवा को हरी झंडी दिखायी. ठाकरे ने कहा कि जल टैक्सी देश में इस तरह की पहली सेवा है. उन्होंने कहा कि देश में पहली रेल सेवा मुंबई से ठाणे के बीच शुरू हुई थी और वहीं से देशभर में इसका विस्तार हुआ.
उन्होंने कहा, ‘‘इस तथ्य से सभी वाकिफ हैं कि पूरा देश मुंबई का अनुसरण करता है.’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि मराठा राजा छत्रपति शिवाजी महाराज ने कहा था कि व्यक्ति को समंदर पर राज करना चाहिए और उन्होंने इस दिशा में काम भी किया था. उन्होंने कहा कि इसके बाद ब्रिटिश रेलवे लेकर आए.
ठाकरे ने कहा कि फिलहाल उपलब्ध संसाधनों और जन कल्याण में उनके उपयोग के तरीकों पर ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि जल यातायात सेवा मुंबई के तटीय इलाके में स्थित विश्व विरासत स्थल एलिफेंटा की गुफाओं तक की यात्रा में मददगार साबित होगी.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)