Assam By Polls Result: असम में उपचुनावों में कांग्रेस की हार पर गंभीर आत्मचिंतन की जरूरत- अध्यक्ष रिपुनबोरा
असम विधानसभा उपचुनावों में कांग्रेस को मिली हार के बाद पार्टी की प्रदेश इकाई के पूर्व अध्यक्ष रिपुन बोरा ने बुधवार को कहा कि पार्टी को इस बारे में गंभीर और सार्थक आत्ममंथन करने की जरूरत है.
नयी दिल्ली, 3 नवंबर : असम विधानसभा उपचुनावों में कांग्रेस को मिली हार के बाद पार्टी की प्रदेश इकाई के पूर्व अध्यक्ष रिपुन बोरा ने बुधवार को कहा कि पार्टी को इस बारे में गंभीर और सार्थक आत्ममंथन करने की जरूरत है. राज्यसभा सदस्य बोरा ने यह भी कहा कि उनके पास यह जानकारी है कि असम में कांग्रेस के कई नेता भाजपा या तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के बारे में सोच रहे हैं.
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कांग्रेस के लिए यह बहुत जरूरी हो गया है कि वह उपचुनावों के नतीजों पर गंभीर और सार्थक आत्मचिंतन करे.’’ यह भी पढ़ें : निर्माण कंपनी पर आयकर विभाग की छापेमारी से 70 करोड़ रुपये की बेहिसाब आय का खुलासा
असम में भाजपा तीन विधानसभा सीटों पर विजयी रही, वहीं दो विधानसभा सीटें उसकी सहयोगी यूनाइटेड पीपल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) के खाते में गईं. कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत सकी.
हक