नयी दिल्ली, छह अगस्त विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर विदेशों से भारतीयों को लाने के लिये 7 मई से शुरू ‘वंदे भारत मिशन’ के तहत अब तक करीब 9.5 लाख भारतीय देश लौटे हैं ।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने संवाददाताओं से कहा कि हम वंदे भारत मिशन के तहत विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने के मिशन में "10 लाख की संख्या’’ को छूने के करीब पहुंच गए हैं ।
उन्होंने कहा, ‘‘ आज के आंकड़ों के अनुसार मिशन के तहत करीब 9.5 लाख से अधिक भारतीय देश लौटे हैं । ’’
श्रीवास्तव ने कहा कि वंदे भारत मिशन का पांचवां चरण एक अगस्त 2020 से शुरू हुआ ।
यह भी पढ़े | Liquor Sale in Assam: असम सरकार ने राज्य में लाइसेंस के साथ बार में शराब देने की अनुमति दी.
उन्होंने कहा कि हमारे मिशन से प्राप्त हुई मांगों के मूल्यांकन के बाद हमने कार्यक्रम में करीब 60 और उड़ानों को जोड़ा है।
प्रवक्ता ने कहा कि इसी के साथ इस महीने 746 उड़ानें निर्धारित की गई है और इसके अलावा 200 घरेलू फीडर सेवा भी हैं ।
उन्होंने बताया कि इस चरण में 1.30 लाख भारतीयों के देश लौटने की संभावना है।
श्रीवास्तव ने कहा कि भारत तथा अमेरिका, जर्मनी, फ्रांस के बीच द्विपक्षीय स्तर पर एयर बबल वायु सेवा जारी है और नागर विमानन मंत्रालय कुछ अन्य देशों के साथ ऐसी ही सेवा शुरू करने को लेकर बातचीत कर रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)