नयी दिल्ली, 26 दिसंबर नयी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) ने बृहस्पतिवार को आम आदमी पार्टी (आप) सरकार की ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना’ और ‘संजीवनी योजना’ की निंदा करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया।
हालांकि ‘आप’ की ओर से इस मामले पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई।
नगर निगम की परिषद बैठक की अध्यक्षता सांसद बांसुरी स्वराज ने की।
बैठक में एनडीएमसी के अध्यक्ष केशव चंद्रा, उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल, विधायक और एनडीएमसी सदस्य व दिल्ली कैंट से ‘आप’ विधायक वीरेंद्र सिंह कादियान सहित अन्य सदस्यों और अधिकारियों ने भाग लिया।
चहल ने कहा, “आज की बैठक में सभी परिषद सदस्यों ने ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना’ और ‘संजीवनी योजना’ में धोखाधड़ी के संबंध में नयी दिल्ली से विधायक और एनडीएमसी के सदस्य पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ सर्वसम्मति से निंदा प्रस्ताव पारित किया।”
उन्होंने कहा कि केजरीवाल महिलाओं के लिए 2,100 रुपये प्रति माह और 60 वर्ष व उससे अधिक आयु के नागरिकों के लिए अन्य लाभों के झूठे वादों के साथ इस तरह की धोखाधड़ी वाली योजनाओं के जरिए दिल्ली के नागरिकों को गुमराह कर रहे हैं।
नगर निगम का यह प्रस्ताव दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास और स्वास्थ्य विभागों द्वारा बुधवार को सार्वजनिक नोटिस जारी करने के बाद आया है।
दोनों विभागों ने महिलाओं को 2,100 रुपये और बुजुर्गों के लिए मुफ्त इलाज देने की सत्तारूढ़ ‘आप’ की योजनाओं से खुद को अलग कर लिया, जिससे विधानसभा चुनावों से पहले एक नया विवाद खड़ा हो गया है।
दोनों विभागों ने लोगों को ‘अस्तित्वहीन’ योजनाओं के पंजीकरण के बहाने किसी को भी व्यक्तिगत विवरण प्रदान करने के खिलाफ भी आगाह किया और कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति या राजनीतिक दल इस तरह से जानकारी जुटा रहा है तो यह ‘धोखाधड़ी और बिना किसी अधिकार के’ है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)