असदुद्दीन ओवैसी ने लगाया आरोप, कहा- NDA सरकार कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न समस्या से निपटने को लेकर चिंतित नहीं
एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने आरोप लगाया है कि राजग सरकार रोजगार संकट और देश में कोविड-19 महामारी के कारण पड़े प्रतिकूल असर से निपटने के लिए चिंतित नहीं दिख रही है. उन्होंने कहा कि देश में 1.8 करोड़ से ज्यादा लोगों को वेतन नहीं मिल रहा और आठ करोड़ दिहाड़ी मजदूरों के पास काम नहीं है.
हैदराबाद, 30 अगस्त: एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने आरोप लगाया है कि राजग सरकार रोजगार संकट और देश में कोविड-19 (Covid-19) महामारी के कारण पड़े प्रतिकूल असर से निपटने के लिए चिंतित नहीं दिख रही है. उन्होंने कहा कि देश में 1.8 करोड़ से ज्यादा लोगों को वेतन नहीं मिल रहा और आठ करोड़ दिहाड़ी मजदूरों के पास काम नहीं है. एआईएमआईएम के नेता ने शनिवार की रात यहां ऑनलाइन जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि खबर है कि लॉकडाउन के कारण 10 करोड़ बच्चे मध्याह्न भोजन से भी वंचित हैं.
ओवैसी ने आरोप लगाया कि अनियोजित, असंवैधानिक तरीके से लॉकडाउन लगाने के कारण देश में इस तरह की स्थिति पैदा हुई है. उन्होंने आरोप लगाया कि बाल टीकाकरण में भी 64 प्रतिशत की गिरावट आई है और लॉकडाउन के दौरान 10 लाख बच्चों का बीसीजी टीकाकरण नहीं हुआ. ओवैसी ने कहा कि कोविड-19 महामारी के बाद से छह लाख बच्चों को पोलियो की दवा नहीं पिलाई जा सकी है.
यह भी पढ़ें: Coronavirus Update: तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के दो हजार 924 नए मामले दर्ज, 10 संक्रमितों की हुई मौत
उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की सीमा पर चीनी घुसपैठ से भी चिंतित नहीं हैं. ओवैसी ने अपने समर्थकों से कोविड-19 महामारी के दौरान हर किसी की मदद करने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी. एआईएमआईएम ने 2019 में उपचुनाव में मुस्लिम बहुल किशनगंज विधानसभा सीट पर जीत हासिल की थी.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)