देश की खबरें | छात्रा के यौन उत्पीड़न मामले में एनसीडब्ल्यू टीम ने अन्ना विश्वविद्यालय में जांच पूरी की: सदस्य

चेन्नई, 30 दिसंबर राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की तथ्यान्वेषी टीम ने अन्ना विश्वविद्यालय परिसर में एक छात्रा के यौन उत्पीड़न के मामले की जांच पूरी कर ली है। एनसीडब्ल्यू की सदस्य ममता कुमारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि टीम ने अपनी रिपोर्ट तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि को सौंप दी है और अंतिम रिपोर्ट एनसीडब्ल्यू के माध्यम से केंद्र सरकार को सौंपी जाएगी।

ममता कुमारी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने जांच कर ली है और राज्यपाल को रिपोर्ट सौंप दी है। हम रिपोर्ट आयोग को देंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन और पुलिस की ओर से भी कमियां मिली हैं।’’

उनके साथ भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के सेवानिवृत्त अधिकारी एवं महाराष्ट्र के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रवीण दीक्षित भी थे। विश्वविद्यालय परिसर से बाहर आने के बाद कुमारी ने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि मामले में न्याय होगा। मैंने विश्वविद्यालय में कई आवश्यक सुविधाओं की कमी को भी उजागर किया है।’’

पिछले सप्ताह विश्वविद्यालय परिसर में 19-वर्षीय छात्रा के साथ हुए यौन उत्पीड़न से राज्य में काफी बवाल मचा था और विपक्षी दलों ने मामले में असली दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस ने यौन उत्पीड़न के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

राष्ट्रीय महिला आयोग की दो-सदस्यीय टीम ने अन्ना विश्वविद्यालय का दौरा किया और विस्तृत जांच की।

सोमवार को प्रदर्शन के लिए पुलिस द्वारा अनुमति न दिए जाने के आरोप के बीच विपक्षी दल अन्नाद्रमुक (ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम) के कई सदस्यों ने पूरे तमिलनाडु में विरोध प्रदर्शन करने का प्रयास किया और दावा किया कि यौन उत्पीड़न मामले में एक अन्य व्यक्ति भी शामिल है। इस मामले में पुलिस पहले ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर चुकी है।

प्रदर्शन कर रहे अन्नाद्रमुक के सैकड़ों सदस्यों को गिरफ्तार किया गया और बाद में रिहा कर दिया गया।

इस बीच तमिलगा वेत्री कषगम (टीवीके) के अध्यक्ष और अभिनेता विजय ने सवाल किया कि राज्य में महिलाओं को सुरक्षित महसूस कराने का काम किसे सौंपा जाना चाहिए। "प्यारी बहनों" को संबोधित एक हस्तलिखित पत्र उनकी पार्टी द्वारा सोशल मीडिया मंच 'इंस्टाग्राम' पर पोस्ट किया गया।

उसमें उन्होंने कहा, "यह सबको पता है कि जो लोग हम पर शासन करते हैं, उनसे पूछना व्यर्थ है, चाहे हम उनसे कितनी भी बार पूछें। यही कारण है कि यह पत्र लिखा गया है।"

अन्नाद्रमुक महासचिव के पलानीस्वामी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘पीड़िता को न्याय मिलने तक अन्नाद्रमुक का प्रदर्शन जारी रहेगा। अन्ना विश्वविद्यालय परिसर यौन उत्पीड़न मामले के असली दोषियों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए।’’

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में सभी राजनीतिक दलों से अनुरोध किया कि वे ‘‘पीड़िता के भाई’’ के रूप में आगे आएं और द्रमुक सरकार की निंदा करें, जो लगातार मामले को भटकाने की कोशिश कर रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)