‘Non-binary’ Word for Transgender: स्कूल में ट्रांसजेंडर के लिए ‘नॉन-बाइनरी’ शब्द के इस्तेमाल पर NCPCR ने नोटिस भेजा

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने दिल्ली-एनसीआर स्थित शिव नादर स्कूलों द्वारा लैगिंक पहचान से संबंधित प्रश्न में ‘‘नॉन-बाइनरी’’ शब्द के इस्तेमाल पर उत्तर प्रदेश और हरियाणा के शिक्षा विभागों को नोटिस जारी किया है.

Credit - ( Latestly.Com )

नयी दिल्ली, 16 फरवरी : राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने दिल्ली-एनसीआर स्थित शिव नादर स्कूलों द्वारा लैगिंक पहचान से संबंधित प्रश्न में ‘‘नॉन-बाइनरी’’ शब्द के इस्तेमाल पर उत्तर प्रदेश और हरियाणा के शिक्षा विभागों को नोटिस जारी किया है.

‘‘नॉन बाइनरी’’ से आशय उस व्यक्ति से है जिसकी पहचान किसी महिला या पुरुष के रूप में नहीं है. इसके जवाब में स्कूल ने कहा, ‘‘फिलहाल, हमें ऐसे किसी नोटिस की जानकारी नहीं है, इसलिए हम कोई टिप्पणी नहीं कर सकते.’’ यह भी पढ़ें : BJP का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन आज से शुरू, लोकसभा चुनाव की तैयारियों व एजेंडे को अंतिम रूप देगी पार्टी

हरियाणा के स्कूल शिक्षा निदेशालय के सचिव और दिल्ली-एनसीआर स्थित शिव नादर स्कूलों के लिए उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव को जारी एक नोटिस में एनसीपीसीआर ने कहा कि उसे इन स्कूलों द्वारा बच्चों की लैंगिक पहचान के संबंध में अनुचित शब्दावली के इस्तेमाल के संबंध में शिकायत मिली है.

Share Now

\