Balakot Air Strike: बालाकोट हमले पर अर्नब की कथित बातचीत के खिलाफ NCP का प्रदर्शन

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने बालाकोट हमले के सिलसिले में ब्रॉडकास्ट ऑडिएंस रिसर्च काउंसिल के पूर्व प्रमुख पार्थो दासगुप्ता के साथ रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी की कथित वहाट्सऐप बातचीत के संबंध में कार्रवाई की मांग करते हुए बृहस्पतिवार को प्रदर्शन किया।

अर्नब गोस्वामी (Photo Credits: ANI)

मुंबई, 21 जनवरी. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने बालाकोट हमले (Balakot Air Strike) के सिलसिले में ब्रॉडकास्ट ऑडिएंस रिसर्च काउंसिल के पूर्व प्रमुख पार्थो दासगुप्ता के साथ रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी की कथित वहाट्सऐप बातचीत के संबंध में कार्रवाई की मांग करते हुए बृहस्पतिवार को प्रदर्शन किया.

पार्टी द्वारा जारी बयान के अनुसार, पूर्व विधायक विद्या चव्हाण और महाराष्ट्र राकांपा के प्रवक्ता महेश तापसे के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने समाचार चैनल के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. मीडिया में जंगल की आग की तरह फैली इस कथित बातचीत का आशय यह है कि गोस्वामी को बालाकोट हमले की जानकारी थी. यह भी पढ़ें-पाकिस्तान ने एक बार फिर की नापाक हरकत, बालाकोट सेक्टर में की फायरिंग- इंडियन आर्मी ने दिया मुंहतोड़ जवाब

गौरतलब है कि कश्मीर के पुलवामा जिले में 14 फरवरी, 2019 को पाकिस्तानी आंतकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद द्वारा सीआरपीएफ के काफिले पर किए गए हमले में 40 जवानों की मौत हो गई थी. इसी पृष्ठभूमि में पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी शिविरों पर 26 फरवरी को हवाई हमला किया गया था.

Share Now

\