पाकिस्तान ने एक बार फिर की नापाक हरकत, बालाकोट सेक्टर में की फायरिंग- इंडियन आर्मी ने दिया मुंहतोड़ जवाब
इंडियन आर्मी (Photo Credits: IANS)

पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना वायरस से लड़ रही है. फिर वो अमेरिका हो या भारत. इस कोरोना वायरस की चपेट में भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान भी है. लेकिन जहां सभी देश मिलकर कोरोना वायरस को हराने की लड़ाई लड़ रहे हैं. वहीं पाकिस्तान अपनी खुराफात से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तान अपने मुल्क में कोरोना वायरस से अपनी जनता को बचाने के बजाय भारतीय सीमा पर फायरिंग कर रहा है. पाकिस्तान ने एक बार फिर से सीजफायर का उलंघन किया है. पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के पूंछ डिस्ट्रिक के बालाकोट से सटे लाइन ऑफ कंट्रोल पर फायरिंग की. पाकिस्तानी सेना की तरफ से यह फायरिंग तकरीबन 9.30 मिनट पर की गई. जिसके उत्तर में भारतीय सेना उन्हें माकूल जवाब दे रही है.

बता दें कि पाकिस्तान पिछले कुछ दिनों से लगातार भारतीय सीमा पर फायरिंग कर रहा है. इससे पहले पाकिस्तानी सेना ने किरनी सेक्टर में संघर्ष विराम उल्लंघन तब किया था जब महज 12 घंटे पहले उसने नजदीक के बालाकोट तथा मेंढर सेक्टरों में भी भारी गोलीबारी की थी. इसमें एक मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. बता दें कि पाकिस्तानी लगातार पिछले पांच दिनों से लगातार इसी तरह से भारतीय चौकियों को अपना निशाना बना रही है.

पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देते हुए भारतीय सेना ने पाकिस्तान स्थित एक आतंकी लॉन्चिंग पैड को नष्ट करते हुए घाटी के केरन और तंगधारा सेक्टर में पाकिस्तानी आर्टिलरी फॉरमेशन को नुकसान पहुंचाया था, जिसके बाद पड़ोसी देश पाकिस्तान बौखला उठा और उसका बदला लेने के लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है. वहीं हर बार उसे मुंह की खानी पड़ रही है. (एजेंसी इनपुट)