देश की खबरें | राकांपा नेताओं ने राहुल गांधी के जन्मदिन पर बधाई दी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार समेत राकांपा के कई नेताओं ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को शुक्रवार को उनके 50वें जन्मदिन पर बधाई दी।

जियो

मुंबई, 19 जून महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार समेत राकांपा के कई नेताओं ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को शुक्रवार को उनके 50वें जन्मदिन पर बधाई दी।

पवार ने ट्वीट किया, “राहुल गांधी जी को आज उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं। आपके स्वस्थ एवं खुशहाल जीवन की कामना करता हूं।”

यह भी पढ़े | India-China Face-Off in Ladakh: कांग्रेस नेता हुसैन दलवई का बड़ा दावा-चीन की तरफ नहीं मरा कोई सैनिक, सिर्फ हमारे जवान हुए शहीद; देखें वीडियो .

वायनाड से सांसद गांधी की प्रशंसा करते हुए पवार ने कहा कि वह भारत के सबसे पुराने राजनीतिक दल की विचारधारा और नेहरू-गांधी परिवार की विरासत सफलता से आगे बढ़ा रहे हैं।

पवार ने अपने संदेश में कहा, “देश के लोगों की आकांक्षाएं आपसे जुड़ी हुई हैं। उम्मीद करता हूं कि आपको उन्हें पूरा करने के लिए वह शक्ति और दीर्घायू मिले।”

यह भी पढ़े | राहुल गांधी का केंद्र पर हमला, कहा- चीन का हमला पहले से प्लान था, लेकिन सरकार सोती रही, कीमत जवानों ने चुकाई.

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की सांसद सुप्रिया सुले ने ट्वीट किया, “राहुल गांधी जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई। आने वाला साल मंगलमय हो।”

महाराष्ट्र के मंत्री एवं राकांपा के प्रवक्ता नवाब मलिक ने भी गांधी को बधाई दी और “उल्लेखनीय दृष्टि और अनुकरणीय नेतृत्व” दिखाने के लिए उनकी सराहना की।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘कामना है कि आप आशावाद फैलाते रहें।” उन्होंने कांग्रेस नेता को ‘‘खूब सारी खुशियां, अच्छी सेहत एवं सफलता’’ मिलने की कामना की।

राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख और जल संसाधन मंत्री जयंत पाटिल ने भी कांग्रेस सांसद को ट्विटर पर बधाई दी।

राकांपा और कांग्रेस महाराष्ट्र में शिवसेना नीत महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार के हिस्सा हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\