Maharashtra: वेबसाइट ने सावित्रीबाई फुले पर पोस्ट किया आपत्तिजनक लेख, NCP ने की कार्रवाई की मांग

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेताओं ने जानी मानी समाज सुधारक सावित्रीबाई फुले के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक लेख प्रकाशित के आरोप में दो वेबसाइट के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए बुधवार को मुंबई पुलिस आयुक्त के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit-PTI)

मुंबई, 31 मई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेताओं ने जानी मानी समाज सुधारक सावित्रीबाई फुले के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक लेख प्रकाशित के आरोप में दो वेबसाइट के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए बुधवार को मुंबई पुलिस आयुक्त के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया.

राकांपा के वरिष्ठ नेता अजित पवार, जयंत पाटिल, सुनील तटकरे और छगन भुजबल एवं पार्टी के कई कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया. यह भी पढ़ें: Maharashtra: न्यायाधिकरण ने सड़क दुर्घटना में घायल मजदूर को 5.11 लाख रुपये मुआवजे का दिया आदेश

मुंबई पुलिस आयुक्त को दिए गए पवार, पाटिल और भुजबल द्वारा हस्ताक्षरित पत्र में दावा किया गया कि ‘इंडिक टेल्स’ और ‘हिंदू पोस्ट’ वेबसाइट ने फुले के खिलाफ आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट की है जिन्हें महिला शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी माना जाता है. पत्र में आरोप लगाया गया है कि यह कृत्य लोगों को भड़काने के मकसद से किया गया है.

पत्र में कहा गया है, ‘‘छत्रपति शिवाजी महाराज और शाहू-फुले-आंबेडकर के महाराष्ट्र में सावित्रीबाई फुले को अपमानित करने का यह बेहद ओछा कृत्य किया गया है और हमलोग इसका कड़ा विरोध करते हैं. भुजबल ने सोमवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को पत्र लिखकर वेबसाइट और फुले पर कथित आपत्तिजनक लेख लिखने वाले लेखक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

उन्होंने कहा, ‘‘पोर्टल इतिहास को पुनर्व्यवस्थित करने के नाम पर इतिहास को बर्बाद कर रहा है. समाज विरोधी प्रवृत्ति को कुचलने की आवश्यकता है.’’ उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को निश्चित रूप से मुद्दे को गंभीरता से लेना चाहिए और वेबसाइट पर प्रतिबंध लगाना चाहिए.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\