Corona Vaccination: एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कोविड-19 का लगवाया टीका

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार, उनकी पत्नी और बेटी ने यहां नगर निकाय के एक अस्पताल में सोमवार को कोविड-19 टीके की पहली खुराक ली। एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।

एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार (Photo: Facebook)

Corona Vaccination: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) उनकी पत्नी और बेटी ने यहां नगर निकाय के एक अस्पताल में सोमवार को कोविड-19 टीके की पहली खुराक ली.एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी. पूर्व केंद्रीय मंत्री को ‘कोविशील्ड’ टीका लगाया गया. चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान निदेशालय (डीएमईआर) के निदेशक डॉ टायरो लहाने ने कहा, ‘‘पवार(80) ने अपनी पत्नी प्रतिभा पवार और बेटी सुप्रिया सुले के साथ टीके की पहली खुराक ली.

सुप्रिया (51) पुणे जिले के बारामती से लोकसभा सदस्य हैं. सोमवार को दूसरे चरण का राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू हुआ। इसके तहत, 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों और गंभीर बीमारियों से पीड़ित 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क तथा कई निजी अस्पतालों में शुल्क अदा करने पर टीका लगाया जा रहा है. यह भी पढ़े: COVID-19 Vaccine: प्रधानमंत्री मोदी ने आज ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, दिल्ली के एम्स में लगवाया टीका

वहीं दूसरे चरण में अन्य पीएम मोदी के साथ ही  केंद्र सरकार के कई मंत्री जिनकी उम्र 60 साल से ज्यादा है. उन्होंने भी कोरोना का टीका लगवाया.

Share Now

\