देश की खबरें | एनसीबी ने मुंबई में एक करोड़ रुपये मूल्य का मादक पदार्थ जब्त किया , 4 गिरफ्तार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने विभिन्न कार्रवाई में एक सप्ताह में एक करोड़ रुपये मूल्य का मादक पदार्थ जब्त किया है और इस संबंध में चार लोगों को गिरफ्तार किया किया है। इनमें से कुछ मादक पदार्थ को फोटो फ्रेम में छुपाया गया था, जिन्हें तस्करी के जिरए दोहा भेजा जाना था। एनसीबी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
मुंबई, 17 नवंबर स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने विभिन्न कार्रवाई में एक सप्ताह में एक करोड़ रुपये मूल्य का मादक पदार्थ जब्त किया है और इस संबंध में चार लोगों को गिरफ्तार किया किया है। इनमें से कुछ मादक पदार्थ को फोटो फ्रेम में छुपाया गया था, जिन्हें तस्करी के जिरए दोहा भेजा जाना था। एनसीबी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा, जब्त मादक पदार्थ में 19 किलोग्राम गांजा, 1.15 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड, 13,500 नाइट्राजेपम टैबलेट और ट्रामाडोल टैबलेट शामिल हैं । इन गिरफ्तारियों के बाद कुछ अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ सिंडिकेट की पहचान की गई है।
एनसीबी को एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी सिंडिकेट के बारे में जानकारी मिली थी जो कूरियर पार्सल के माध्यम से कतर के दोहा में उच्च ग्रेड बड (आमतौर पर हाइड्रोपोनिक वीड के रूप में जाना जाता है) की तस्करी करने की तैयारी कर रहा था।
अधिकारी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय खेप में भेजे जाने के लिए तैयार पार्सल की जानकारी इकट्ठा की गई और सोमवार को इसे तुरंत निरीक्षण के लिएवापस ले लिया गया।
अधिकारी ने कहा कि पार्सल में धार्मिक ग्रंथों के साथ 10 फोटो फ्रेम थे, लेकिन बारीकी से जांच करने पर फ्रेम के अंदर 1.15 किलोग्राम उच्च गुणवत्ता वाला हाइड्रोपोनिक वीड पाया गया।
साथ ही, एनसीबी को नाइट्राजेपम टैबलेट की अंतरराज्यीय तस्करी के बारे में भी जानकारी मिली थी।
अधिकारी ने कहा कि मंगलवार को एनसीबी ने निगरानी की और सिंडिकेट के एक प्रमुख सहयोगी को टैबलेट वाले पार्सल के साथ पकड़ा, जो उन्हें मुंबई में वितरित करने वाला था।
उन्होंने कहा कि मुंबई के रहने वाले गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी दूसरे राज्यों में भी कई तस्करों के संपर्क में थे।
एनसीबी को मुंबई से अमेरिका के लिए एक कूरियर पार्सल के माध्यम से ट्रामाडोल टैबलेट की अवैध तस्करी करने के लिए अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट योजना के बारे में भी पता चला।
अधिकारी ने कहा, जानकारी के आधार पर, एनसीबी के अधिकारी गत मंगलवार को कूरियर कार्यालय गए जहां उन्हें एक पार्सल बॉक्स मिला, जिसमें ट्रामाडोल टैबलेट छुपा कर रखी गई थी। एनसीबी को एक अंतरराज्यीय गांजा तस्करी सिंडिकेट के बारे में भी जानकारी मिली थी, जो धुले से मुंबई एक खेप पहुंचाने की साजिश रच रहा था।
अधिकारी ने कहा कि इस जानकारी से “दो लोगों” और उनके बस मार्ग की पहचान हुई।
अधिकारी ने कहा, गत शुक्रवार को जैसे ही दो लोग बस से उतरे, एनसीबी अधिकारियों ने उन्हें पकड़ लिया और उनसे 19 किलोग्राम उच्च गुणवत्ता वाला गांजा भी जब्त किया।
उन्होंने कहा कि मादक पदार्थ (गांजा) आंध्र प्रदेश-ओडिशा क्षेत्र से मंगाया गया था।
अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तार किए गए सभी शातिर तस्कर हैं और पिछले पांच . सात वर्षों से अवैध ड्रग धंधे में शामिल थे।
जितेंद्र नरेश
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)