देश की खबरें | नेकां सांसद ने बीमार अलगाववादी नेता शब्बीर अहमद शाह के लिए 'गरिमा' के साथ इलाज की मांग की

श्रीनगर, 25 जून नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के नेता और लोकसभा सदस्य आगा सैयद रूहुल्लाह मेहदी ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से तिहाड़ जेल में बंद बीमार अलगाववादी नेता शब्बीर अहमद शाह को "गरिमा और निष्पक्षता के साथ" इलाज उपलब्ध कराने का आग्रह किया।

मेहदी ने गृह मंत्री से कहा, “मैं आपको एक बुजुर्ग बंदी की स्थिति के बारे में चिंता के साथ लिख रहा हूं, जिनका जीवन अब अधर में है। शब्बीर अहमद शाह अब 70 वर्ष के हैं।”

उन्होंने कहा, “हर मानवीय और कानूनी मानक के अनुसार, वह सम्मान और निष्पक्षता के साथ इलाज का हकदार हैं।’‘

मेहदी ने अमित शाह से आग्रह किया, ‘‘शब्बीर शाह को कैंसर के इलाज वाले किसी अस्पताल में गरिमापूर्ण चिकित्सा देखभाल प्रदान की जाए।’’

उन्होंने कहा कि उनके इलाज से संबंधित सभी फैसलों में उनके परिवार को शामिल किया जाना चाहिए।

सांसद ने कहा, "किसी राष्ट्र का मापदंड यह है कि वह अपने सबसे कमजोर लोगों के साथ कैसा व्यवहार करता है। हमें इस इम्तिहान में नाकाम नहीं होना चाहिए।"

श्रीनगर से लोकसभा सदस्य ने कहा कि अलगाववादी नेता के डॉक्टरों ने गंभीर बीमारियों के लिए तीन सर्जरी की सिफारिश की है, जिनमें जानलेवा प्रोस्टेट कैंसर भी शामिल है।

उन्होंने कहा, "हालत गंभीर होने के बावजूद वह 2017 से जेल में बंद है और उनके पास परिवार का कोई सहारा नहीं है। एक मई 2025 को जब उन्हें इलाज के लिए सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया, तो उनके परिवार ने आरोप लगाया कि उनके साथ जाने वाले अधिकारियों ने उनके साथ अपमानजनक व्यवहार किया और उनके मेडिकल रिकॉर्ड तक पहुंच भी नहीं दी गई है।"

मेहदी ने कहा कि विचाराधीन कैदियों के उचित इलाज के लिए देश के कानून में स्पष्ट उदाहरण मौजूद हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)