देश की खबरें | लोहरदगा में नक्‍सलियों ने पुल निर्माण करा रही कंपनी के मुंशी की गोली मारकर हत्‍या की
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

लोहरदगा, 18 नवंबर झारखंड के लोहरदगा जिले के पेशरार प्रखंड में नक्‍सलियों ने पुल निर्माण करा रही एक कंपनी के मुंशी विक्की गुप्ता कीमंगलवार रात्रि गोली मार हत्‍या कर दी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मंगलवार रात्रि नक्सलियों ने बड़ी संख्या में हमला किया और पेशरार प्रखंड में पुल निर्माण करा रहे ठेकेदार विकास गुप्ता के फुफेरे भाई विक्‍की की गोली मारकर हत्या कर दी। उन्होंने ठेकेदार के पोकलेन और ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया।

यह भी पढ़े | Akhilesh Yadav Attacks BJP: अखिलेश यादव का बीजेपी पर वार, कहा- ‘मिशन शक्ति’ व ‘पिंक बूथ’ जैसे दिखावटी कार्यक्रमों में व्यस्त प्रदेश सरकार.

नक्‍सलियों ने घटना स्थल पर पत्थर में लपेट कर एक पर्चा छोड़ा है।

पिछले वर्ष भी इसी इलाके में नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य करा रहे तीन लोगों को पीटा था और मुंशी विक्की गुप्‍ता का हाथ पैर तोड़ दिया था।

यह भी पढ़े | Bihar: बिहार में किशोरी को जिंदा जलाने के मामले में कंगना ने लगाई न्याय की गुहार.

पेशरार थाने से एक किलोमीटर की दूरी पर ओनेगड़ा नदी में ढ़ाई करोड़ रुपये की लागत से पुल निर्माण कराया जा रहा है।

इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत है।

, संवाद, इन्दु

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)