देश की खबरें | गढ़चिरौली में 10 लाख रुपये के इनामी नक्सली दंपत्ति ने सुरक्षा बलों के समक्ष किया आत्मसमर्पण

गढ़चिरौली, 14 अक्टूबर महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सोमवार को 10 लाख रुपये के इनामी नक्सली दंपती ने सुरक्षा बलों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि वरुण राजा मुचाकी उर्फ ​​उंगा (27) एवं रोशनी विजया वाचामी (24) ने पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।

इसमें कहा गया कि उंगा भामरागढ़ एल ओ एस का कमांडर था, और वाचामी भामरागढ़ एल ओ एस की सदस्य थी ।

पुलिस के अनुसार, उंगा के नाम पर 15 अपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें से 10 मुठभेड़ के हैं और उस पर आठ लाख रुपये का इनाम है। वाचामी के नाम पर 23 मामले दर्ज हैं, जिनमें 13 मुठभेड़ के हैं और उस पर दो लाख रुपये का इनाम है।

पुलिस ने बताया कि सरकार की पुनर्वास नीति के अनुसार दम्पती को 11.5 लाख रुपये मिलेंगे।

पुलिस ने कहा कि तेज माओवादी विरोधी अभियानों के कारण 2022 से अब तक कम से कम 27 कट्टर माओवादियों ने गढ़चिरौली पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)