जरुरी जानकारी | देशी खाद्य तेल तिलहनों के भाव नरम

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. वायदा कारोबार में भाव टूटने से दिल्ली तेल तिलहन बाजार में शुक्रवार को सोयाबीन , मूंगफली सहित विभिन्न देशी खाद्य तेल तिलहन कीमतों में कमजोरी का रुख रहा जबकि आयात शुल्क मूल्य बाजार भाव के अनुरूप न होने से अगले महीने आयात पभावित होने की आशंका से सीपीओ और पामोलीन तेल की कीमतों में सुधार आया।

नयी दिल्ली, 12 जून वायदा कारोबार में भाव टूटने से दिल्ली तेल तिलहन बाजार में शुक्रवार को सोयाबीन , मूंगफली सहित विभिन्न देशी खाद्य तेल तिलहन कीमतों में कमजोरी का रुख रहा जबकि आयात शुल्क मूल्य बाजार भाव के अनुरूप न होने से अगले महीने आयात पभावित होने की आशंका से सीपीओ और पामोलीन तेल की कीमतों में सुधार आया।

बाजार सूत्रों ने कहा कि नाफेड एमएसपी से कम भाव पर सरसों नहीं बेच रही है जो एक सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि आयात शुल्क मूल्य बाजार भाव के अनुरूप न होने से देश में खद्यतेल कम आ रहे हैं जिससे सीपीओ और पामोलीन तेल कीमतों में सुधार आया।

यह भी पढ़े | FACT CHECK: Sir Ganga Ram Hospital के नाम से वायरल हो रहे पर्चे में कोरोना से निपटने के लिए इन दवाओं के इस्तेमाल की दी गई सलाह, अस्पताल ने बताया फर्जी.

उन्होंने कहा कि बाजार भाव के अनुरूप आयात शुल्क मूल्य तय न होने से सरकार के राजस्व का भारी नुकसान होता है और किसानों को भी भारी दिक्कतें पेश आती हैं।

नाफेड के द्वारा एमएसपी से कम दाम पर सरसों की बिक्री नहीं करने से सरसों दाना सहित इसके तेलों के भाव अपरिवर्तित बने रहे।

यह भी पढ़े | Lottery Results Today on Lottery Sambad: पश्चिम बंगाल, केरल, सिक्किम और नागालैंड के सांबद लॉटरी के रिजल्ट lotterysambadresult.in पर करें चेक.

शुक्रवार को बंद भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन - 4,600- 4,625 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली दाना - 4,880 - 4,930 रुपये।

वनस्पति घी- 995 - 1,100 रुपये प्रति टिन।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 13,350 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 1,185 - 2,035 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 9,750 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 1,570 - 1,715 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 1,640 - 1,760 रुपये प्रति टिन।

तिल मिल डिलिवरी तेल- 10,500 - 13,500 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 8,840 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 8,700 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम- 7,800 रुपये।

सीपीओ एक्स-कांडला- 7,250 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 7,650 रुपये।

पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 8,700 रुपये।

पामोलीन कांडला- 7,900 रुपये (बिना जीएसटी के)।

सोयाबीन तिलहन डिलिवरी भाव 3,990- 4,015 लूज में 3,790--3,815 रुपये।

मक्का खल (सरिस्का) - 3,500 रुपये

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\