नयी दिल्ली, 27 नवंबर पांच प्रमुख राष्ट्रीय आयोगों की यहां हुई बैठक में आयोगों के कामकाज को बेहतर बनाने के लिए अंतर-समिति सहयोग मजबूत बनाने पर ध्यान केंद्रित किया गया।
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (एनसीएससी) ने पर्याप्त सुविधाओं और बुनियादी ढांचे की कमी तथा अन्य निकायों को पेश आने वाली कानूनी चुनौतियों जैसे मुद्दों पर चर्चा की।
एनसीएससी के अध्यक्ष किशोर मकवाना की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित बैठक में राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (एनसीएसटी), राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग (एनसीएम), राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (एनसीबीसी) और राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग (एनसीएसके) आदि ने भाग लिया।
मकवाना ने कहा, ‘‘इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य इस बात पर चर्चा करना है कि हम अपने आयोगों की कार्यप्रणाली में किस प्रकार सुधार ला सकते हैं, ताकि लोगों की समस्याओं का समाधान शीघ्रता से हो सके और उन्हें न्याय मिल सके।’’
उन्होंने आवश्यक सुधारों की वकालत करते हुए सरकार को भेजे जाने वाले एक संयुक्त ज्ञापन का मसौदा तैयार करने को कहा।
वहीं एनसीएम के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा ने हाशिये पर पड़े समुदायों को लाभ पहुंचाने वाली नीतियों और योजनाओं के अधिक प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम करने और संयुक्त रणनीति विकसित करने के महत्व पर बल दिया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)