चंडीगढ़, 13 सितंबर मादक पदार्थ तस्करी में कथित रूप से मदद करने और जेल में बंद तस्करों के संपर्क में रहने वाले एक मादक पदार्थ निरीक्षक को मोहाली से गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने यहां बताया कि निरीक्षक शीशन मित्तल को अवैध दवाइयों, मेडिकल स्टोर से जुड़े मादक पदार्थ तस्करी कार्यों में कथित रूप से मदद करने और इससे हुई कमाई को अपने रिश्तेदारों के नाम पर 'बेनामी' खातों में जमा करने को लेकर गिरफ्तार किया गया।
इससे करीब एक महीने पहले पंजाब पुलिस ने आरोपी से जुड़े 24 बैंक खातों पर रोक लगा दी थी जिनमें 7.09करोड़ रुपये हैं। इसके अलावा पंजाब, हरियाणा एवं चंडीगढ़ में विभिन्न स्थानों पर मारे गये छापों में भारी मात्रा में नकदी एवं विदेशी मुद्रा जब्त की गयी थी।
यादव का कहना है कि इसके अतिरिक्त दो बैंक लॉकर भी जब्त किये गये। पुलिस ने 1.49करोड़ रुपये नकद, 260 ग्राम सोना और 515 दिरहम बरामद किये।
पुलिस महानिदेशक के मुताबिक अवैध गतिविधियों से अर्जित की गई बड़ी संपत्ति की पहचान की गई, जिनमें ज़ीरकपुर में दो करोड़ रुपये मूल्य के फ्लैट, डबवाली में 40 लाख रुपये मूल्य का प्लॉट आदि शामिल हैं।
मित्तल को पंजाब पुलिस के मादक पदार्थ कार्य बल (एएनटीएफ) ने गिरफ्तार किया था।
उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी मादक पदार्थ निरीक्षक जेल में बंद मादक पदार्थ तस्करों के साथ नियमित रूप से संपर्क में था और बाहर उनके नेटवर्क के लिए मार्ग आसान बनाता था।
उन्होंने कहा कि जांच में यह भी पाया गया कि आरोपी ड्रग निरीक्षक सरकार से अनुमति लिए बिना या (देश से बाहर जाने की) छुट्टी लिए बिना अक्सर विदेश यात्रा करता था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)