देश की खबरें | नगालैंड में कोरोना वायरस के एक दिन में सबसे ज्यादा 22 मामले सामने आए

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. नगालैंड में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के सबसे ज्यादा 22 मामले दर्ज किए गए।

जियो

कोहिमा, चार जून नगालैंड में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के सबसे ज्यादा 22 मामले दर्ज किए गए।

स्वास्थ्य मंत्री एस पी फोम ने बताया कि इसी के साथ राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 80 हो गई है।

यह भी पढ़े | सोना 274 रुपये टूटा, चांदी 542 रुपये कमजोर.

उन्होंने बताया कि सभी 22 मरीज हाल में चेन्नई से लौटे थे।

मंत्री ने ट्वीट किया कि कोहिमा और असम के डिब्रुगढ़ में 171 नमूनों की जांच की गई तथा चेन्नई से लौटे 22 और लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं।

यह भी पढ़े | सुप्रीम कोर्ट में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- इलाज के दौरान COVID-19 से खुद को बचाने के लिए 'अंतिम जिम्मेदारी' डॉक्टरों और नर्सों की.

इस बीच, मानक संचालन प्रक्रिया की उपेक्षा की एक और घटना सामने आई है। दीमापुर में सरकारी पृथक-वास केंद्र में रखी गई एक महिला को जांच रिपोर्ट आने से पहले ही सरकारी गाड़ी में बुधवार को 16 अन्य के साथ जलुकिए भेज दिया गया।

एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम के लिए राज्य के नोडल अधिकारी नयान किकोन ने बताया कि वे लोग अब जलुकिए के सरकारी केंद्र में पृथकवास में रखे गए हैं।

उन्होंने बताया कि चेन्नई से हाल में लौटी इस महिला की जांच रिपोर्ट बृहस्पतिवार सुबह आई और उसके भी संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

इससे पहले भी इसी तरह का मामला सामना आया था। तब चेन्नई से लौटे एक शख्स को सरकारी केंद्र में पृथक-वास में रखा गया और फिर उसे तुएनसांग जिले भेज दिया गया था। अगले दिन आई उसकी जांच रिपोर्ट में वह संक्रमित पाया गया था। इसके बाद सरकार ने एक जून को मानक संचालन प्रक्रिया जारी की थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\