देश की खबरें | नगालैंड सरकार ने 1,650 स्कूल शिक्षकों के तबादलों और नियुक्ति पर रोक लगाई

कोहिमा, 19 फरवरी नगालैंड सरकार ने राज्यभर में 1,650 सरकारी स्कूल शिक्षकों के तबादले और नियुक्ति की प्रक्रिया को फिलहाल रोक दिया है।

स्कूल शिक्षा विभाग के प्रधान निदेशक ठावसेलन के. ने सोमवार को एक अधिसूचना जारी कर कहा, "लोक सेवा के हित में, छह फरवरी और दस फरवरी के आदेशों को समीक्षा लंबित रहने तक तक स्थगित किया जाता है।"

इस महीने की शुरुआत में नगालैंड के स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के तबादले और नियुक्तियों का आदेश जारी किया था।

विभाग ने छह फरवरी को 278 गणित और विज्ञान स्नातक शिक्षकों की पुन: नियुक्ति से संबंधित अधिसूचना जारी की थी।

विभाग द्वारा 10 फरवरी को 840 प्राथमिक शिक्षकों, 341 स्नातक शिक्षको, 191 हिंदी शिक्षकों और स्नातक हिंदी शिक्षकों के तबादले की अधिसूचना जारी की गई थी।

सभी शिक्षकों को आदेश जारी होने के सात दिनों के भीतर नए स्थान पर पदभार ग्रहण करने को कहा गया था।

विभाग ने यह भी स्पष्ट किया था कि नियुक्ति पर पुनर्विचार के अनुरोध स्वीकार नहीं किए जाएंगे। आदेश का पालन न करने पर शिक्षकों के वेतन रोकने की चेतावनी दी गई थी।

तबादलों की अधिसूचना जारी होने के बाद, विभिन्न छात्र संगठनों ने इस प्रक्रिया पर गंभीर चिंता व्यक्त की और इसे अनुचित व अव्यवस्थित बताया।

छात्रों ने कहा कि जल्दबाजी में किए गए इन तबादलों से छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के बीच असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है जिससे शैक्षणिक माहौल और छात्रों के भविष्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।

स्कूल शिक्षा एवं राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एससीइआरटी) के सलाहकार केखरिल्हौली यहोम ने शनिवार को पीटीआई- से कहा था कि विरोध और कठिनाइयों के बावजूद, शिक्षकों के तबादले की प्रक्रिया जारी रहेगी। हालांकि, जहां विशेष चिंताएं या असाधारण परिस्थितियां होंगी, वहां पुनर्विचार किया जाएगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)