BJP अध्यक्ष जे.पी नड्डा ने पार्टी कार्यकर्ताओं को महाराष्ट्र सरकार की नाकामियां उजागर करने के लिए कहा
बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने सोमवार को पार्टी की महाराष्ट्र इकाई को अपने आईटी सेल को मजबूत बनाने और उद्धव ठाकरे नीत राज्य सरकार की विफलताओं को उजागर करने के लिये कहा. नड्डा ने दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये बीजेपी की राज्य इकाई को संबोधित करते हुए कहा कि महाराष्ट्र की जनता को राज्य सरकार की असली मंशा और उसके स्वार्थों के बारे में पता चल चुका है.
मुंबई, 27 जुलाई: बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा (J.P Nadda) ने सोमवार को पार्टी की महाराष्ट्र (Maharashtra) इकाई को अपने आईटी सेल को मजबूत बनाने और उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) नीत राज्य सरकार की विफलताओं को उजागर करने के लिये कहा. नड्डा ने दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये बीजेपी की राज्य इकाई को संबोधित करते हुए कहा कि महाराष्ट्र की जनता को राज्य सरकार की असली मंशा और उसके स्वार्थों के बारे में पता चल चुका है. उन्होंने कहा, "महाराष्ट्र में बेशर्म सरकार है. नड्डा ने आरोप लगाया कि यह सरकार अंदरूनी तकरार और पार्टियों की आपसी लड़ाई में उलझी हुई है."
उन्होंने कहा, "हमें बीजेपी की राज्य इकाई के आईटी सेल को मजबूत बनाकर मुख्यमंत्री को बख्शे बिना राज्य सरकार की नाकामियों को उजागर करना है." नड्डा ने कहा कि बीजेपी की राज्य इकाई ने 67 हजार वाट्सऐप समूह बनाए हैं. उन्होंने कहा, "बीजेपी आईटी सेल को ऐसे समूहों में राजनीतिक जानकारियां साझा कर राज्य सरकार की नाकामियों को उजागर करना चाहिये और केन्द्र सरकार की उपलब्धियां बतानी चाहिये."
नड्डा ने कहा कि राज्य बीजेपी के आईटी सेल को तीन सूत्रीय कार्यक्रम शुरू करना चाहिये. उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषण साझा कीजिये. केन्द्र सरकार की उपलब्धियों पर कंटेंट बनाइए और प्रभावी ढंग से राज्य सरकार की विफलताएं उजागर कीजिए. हमें पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं को राजनीतिक जानकारियां देनी है."
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)