देश की खबरें | नड्डा ने केजरीवाल पर पूर्वांचली मतदाताओं के अपमान का आरोप लगाया

नयी दिल्ली, नौ जनवरी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर पूर्वांचल के लोगों का अपमान करने का आरोप लगाया और कहा कि विधानसभा चुनाव में हार के डर से वह उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों के खिलाफ ‘अनर्गल बयानबाजी’ करने पर उतारू हो गये हैं।

नड्डा की यह प्रतिक्रिया केजरीवाल के उस बयान के बाद आई, जिसमें उन्होंने भाजपा पर नयी दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची में हेराफेरी का आरोप लगाया और निर्वाचन आयोग में इसकी शिकायत दर्ज कराई।

केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा से जुड़े लोगों ने मतदाता सूची में 13,000 नये मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए आवेदन किया है और अपने पक्ष में मतदान को ‘प्रभावित’ करने के लिए 5,500 मतदाता प्रविष्टियों को रद्द करने की मांग की है।

नड्डा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘पिछले 10 वर्षों से दिल्ली पर आपदा बनकर भ्रष्टाचार का पहाड़ खड़ाकर लूट मचा रहे अरविंद केजरीवाल को अपनी हार का डर सताने लगा तो बौखलाकर उत्तर प्रदेश और बिहार के हमारे भाई-बहनों के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी करने पर उतारू हो गये।’’

उन्होंने कहा, ‘‘केजरीवाल ने यूपी-बिहार के हमारे लोगों को फ़र्ज़ी वोटर कह कर उनका अपमान किया है। दिल्ली की जनता सत्ता से उखाड़कर उन्हें इसका जवाब जरूर देगी।’’

नड्डा ने इस पोस्ट के साथ केजरीवाल के दो वीडियो भी साझा किए।

एक वीडियो में केजरीवाल मीडिया से बातचीत में कथित तौर पर यह कहते हुए सुने जा सकते हैं कि ‘पिछले 15 दिन में 13,000 वोट बनने के आवेदन आए हैं। जाहिर तौर यह यूपी और बिहार से ला-लाकर...यूपी, आसपास के राज्यों से ला-लाकर फर्जी वोट बनवा रहे हैं ये लोग।’

नड्डा की ओर से साझा किया गया दूसरा वीडियो पुराना है, जिसमें केजरीवाल को कथित तौर पर यह कहते हुए सुना जा सकता है कि बिहार से एक आदमी 500 रुपये का टिकट लेता है, दिल्ली में आता है और अस्पताल में पांच लाख रुपये का ऑपरेशन फ्री में करवाकर चला जाता है।

भाजपा अध्यक्ष ने इस पोस्ट के साथ हैशटेग ‘आप-दा नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे’ का भी इस्तेमाल किया।

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले दिनों ‘आप’ की तुलना आपदा से की थी और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया था।

ब्रजेन्द्र

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)