अमरिंदर सिंह ने चरणजीत सिंह चन्नी को विधायक दल का नेता चुने जाने पर दी बधाई, कही ये बात

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अमरिंदर सिंह ने पार्टी विधायक दल का नया नेता चुने जाने पर चरणजीत सिंह चन्नी को बधाई दी और उम्मीद जताई कि वह सीमान्त राज्य पंजाब और लोगों की सुरक्षा कर सकेंगे .

सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Photo: PTI)

चंडीगढ़, 19 सितंबर: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने पार्टी विधायक दल का नया नेता चुने जाने पर चरणजीत सिंह चन्नी को बधाई दी और उम्मीद जताई कि वह सीमान्त राज्य पंजाब और लोगों की सुरक्षा कर सकेंगे. यह भी पढ़े: Punjab Politics: अमरिंदर सिंह बीजेपी में होंगे शामिल? केंद्रीय मंत्री ने कहा- अगर कैप्टन इच्छा जताएंगे तो पार्टी कर सकती है विचार

सिंह के मीडिया सलाहकार के मुताबिक, अमरिंदर ने कहा, ‘‘चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) को मेरी शुभकामनाएं. मैं आशा करता हूं कि वह सीमांत राज्य पंजाब को सुरक्षित और सीमा पार से बढ़ते सुरक्षा खतरे से हमारे लोगों की रक्षा कर सकेंगे . ’’

कांग्रेस की पंजाब इकाई के वरिष्ठ नेता चरणजीत सिंह चन्नी को रविवार को पार्टी विधायक दल का नया नेता चुना गया और अब वह राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे.कांग्रेस के पंजाब प्रभारी हरीश रावत ने बताया कि चन्नी को कांग्रेस विधायक दल का नया नेता चुना गया.

हक हक दिलीप

Share Now

\