मुजफ्फरपुर कैंसर अस्पताल के मुख्य भवन के शुरु होने में अभी और कुछ समय लग सकता है: सरकार

केंद्र सरकार ने बृहस्पतिवार को बताया कि बिहार के मुजफ्फरपुर में टाटा मेमोरियल अस्पताल के सहयोग से बनाए जाने वाले कैंसर अस्पताल के मुख्य भवन के शुरू होने में अभी कुछ और समय लग सकता है. राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि सरकार इसी साल निविदा आमंत्रित कर अस्पताल के मुख्य भवन के निर्माण का कार्य शुरू कर देगी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

नयी दिल्ली, 5 अगस्त : केंद्र सरकार ने बृहस्पतिवार को बताया कि बिहार के मुजफ्फरपुर में टाटा मेमोरियल अस्पताल के सहयोग से बनाए जाने वाले कैंसर अस्पताल के मुख्य भवन के शुरू होने में अभी कुछ और समय लग सकता है. राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि सरकार इसी साल निविदा आमंत्रित कर अस्पताल के मुख्य भवन के निर्माण का कार्य शुरू कर देगी. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी की ओर से पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए सिंह ने बताया कि मुजफ्फरपुर में टाटा मेमोरियल अस्पताल के सहयोग से निर्माण किए जाने वाले कैंसर अस्पताल के लिए केंद्र सरकार ने 198.15 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है.

उन्होंने कहा, ‘‘मुख्य अस्पताल भवन के शुरू होने में अभी कुछ और समय लग सकता है. इसलिए श्रीकृष्णा मेडिकल कॉलेज के सहयोग से एक मॉडयूलर अस्पताल फरवरी 2021 में स्थापित किया गया है. यह मॉड्यूलर अस्पताल निवारक कर्करोग विज्ञान, चिकित्सकीय कर्करोग विज्ञान, प्रयोगशाला सेवाएं जैसी विभिन्न सेवाएं प्रदान करता है.’’ उन्होंने बताया कि पिछले तीन सालों और वित्तीय वर्ष 2020-2021 के दौरान अब तक इस योजना के लिए कुल 9.42 करोड़ रुपये का बजटीय प्रावधान किया गया है लेकिन इसमें कुल व्यय सिर्फ 3.95 करोड़़ रुपये ही हुए हैं. यह भी पढ़ें : Assam Mizoram Border Dispute: असम-मिजोरम विवादित सीमा में नए सिरे से गश्ति दर और पुलिस नहीं भेजेंगे, दोनों के राज्यों के बीच समझौता, जारी किया संयुक्त बयान

उन्होंने बताया, ‘‘बजटीय प्रावधान और व्यय कम है क्योंकि मुख्य अस्पताल अभी तक शुरु नहीं हुआ है. वर्तमान में प्राप्त दान और श्रीकृष्णा मेडिकल अस्पताल के सहयोग से शल्य चिकित्सा सेवाएं और अंतरंग रोगी सेवाएं, बहिरंग रोगी सेवाएं, चिकित्सकीय कर्करोग विज्ञान, फार्मेसी और प्रशासनिक सेवाएं चल रही हैं.’’ यह पूछे जाने पर कि क्या सरकार इसी वर्ष निविदा आमंत्रित कर अस्पताल का कार्य प्रारंभ करने का विचार रखती है, सिंह ने कहा, ‘‘जी हां.’’

Share Now

\