नयी दिल्ली, तीन मई विदेशी बाजारों में गिरावट के रुख के बीच देश के बाजारों में शुक्रवार को सरसों तेल-तिलहन, सोयाबीन तिलहन के दाम में मजबूती रही। जबकि सोयाबीन दिल्ली एवं सोयाबीन डीगम तेल, मूंगफली तेल तिलहन तथा पामोलीन तेल के दाम में गिरावट रही। वहीं सोयाबीन इंदौर तेल, कच्चा पामतेल (सीपीओ) और बिनौला तेल के दाम अपरिवर्तित रहे।
मलेशिया एक्सचेंज में मामूली गिरावट थी जबकि शिकॉगो एक्सचेंज में कल रात नरमी थी। फिलहाल यहां गिरावट जारी है।
बाजार सूत्रों ने कहा कि मंडियों में सरसों की आवक बृहस्पतिवार के लगभग 6.5 लाख बोरी से घटकर 5.5 लाख बोरी रह गयी। आवक में गिरावट यह बताता है कि किसान कम भाव में अपनी उपज बेचना नहीं चाहते। आवक घटने की वजह से सरसों तेल तिलहन कीमतों में मजबूती दिखी।
सूत्रों ने कहा कि एक ओर जहां विदेशों में सोयाबीन डी-आयल्ड केक (डीओसी) के दाम मजबूत होने से सोयाबीन तिलहन कीमतों में सुधार देखने को मिला वहीं सोयाबीन तेल के दाम गिरावट के साथ या अपरवर्तित बंद हुए। बंदरगाहों पर सोयाबीन डीगम को रिफाइंड करने के बाद उस तेल का भाव 78 रुपये लीटर बैठता है।
उन्होंने कहा कि अब जो लोग खाद्यतेलों की महंगाई को लेकर जरा सा भी चिंतित हैं, उन्हें यह खाद्यतेल उपभोक्ताओं को खुदरा में लगभग 100 रुपये लीटर दिलाने की पहल करनी चाहिये।
सूत्रों ने कहा कि सीपीओ की फिलहाल उपलब्धता कम है जो अगले कुछ दिनों में बढ़ने की संभावना है। फिलहाल इसमें ना तो लिवाल हैं ना ही बिकवाल हैं। इस स्थिति के बीच सीपीओ के दाम अपरिवर्तित रहे। आपूर्ति में सुधार के कारण पामोलीन की उपलब्धता बढ़ने से पामोलीन तेल कीमतों में गिरावट रही।
उन्होंने कहा कि इसी तरह महंगा होने के कारण मूंगफली में कारोबार ठंडा रहने की वजह से इसके तेल तिलहन कीमतें गिरावट के साथ बंद हुई।
तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन - 5,300-5,340 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली - 6,050-6,325 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 14,525 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली रिफाइंड तेल 2,200-2,465 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 10,025 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 1,715-1,815 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 1,715-1,830 रुपये प्रति टिन।
तिल तेल मिल डिलिवरी - 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 9,800 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 9,550 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 8,150 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 8,625 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 9,750 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 9,800 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 8,850 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना - 4,800-4,820 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज- 4,600-4,640 रुपये प्रति क्विंटल।
मक्का खल (सरिस्का)- 4,075 रुपये प्रति क्विंटल।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)