दिल्ली तेल तिलहन बाजार में सरसों में सुधार, मूंगफली में गिरावट

बाजार सूत्रों ने बताया कि नजफगढ़ मंडी में करीब 300 से 400 बोरी सरसों की आवक हुई जहां किसान अपनी ऊपज को लागत से कम मूल्य पर बेचने से कतरा रहे हैं। मंडी में लूज सरसों ढेर का भाव 4,125-4,200 रुपये प्रति क्विन्टल रहा। जबकि न्यूनतम समर्थन मूल्य 4425 रुपये है।

जमात

नयी दिल्ली, 28 अप्रैल विदेशी बाजारों में सामान्य कारोबार के बीच न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर सरसों की सरकारी खरीद शुरु होने से मंगलवार को स्थानीय मंडी में सरसों की कीमतों में सुधार दिखाई दिया। जबकि मांग कमजोर होने से मूंगफली और बिनौला मिल डिलीवरी के भाव में नरमी रही।

बाजार सूत्रों ने बताया कि नजफगढ़ मंडी में करीब 300 से 400 बोरी सरसों की आवक हुई जहां किसान अपनी ऊपज को लागत से कम मूल्य पर बेचने से कतरा रहे हैं। मंडी में लूज सरसों ढेर का भाव 4,125-4,200 रुपये प्रति क्विन्टल रहा। जबकि न्यूनतम समर्थन मूल्य 4425 रुपये है।

इस बीच सरकार ने एमएसपी पर 29 अप्रैल को मध्य प्रदेश में और एक मई से गुजरात में सरसों की खरीद करने की घोषणा की जिससे सरसों के भाव में सुधार आया।

एमएसपी पर सरकारी खरीद के कारण सरसों वायदा भाव में भी सुधार आया। जयपुर वायदा कारोबार में मई अनुबंध वाले सरसों की कीमत 4,077 रुपये से सुधरकर 4,152-रुपये प्रति क्विन्टल हो गई।

सूत्रों ने कहा कि पूरी दुनिया में हल्के तेल (जो जमते नहीं हैं) की मांग बढ़ रही है। कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए लागू ‘लॉकडाऊन’ के चलते होटल, रेस्तरां आदि के बंद होने से पामोलीन तेलों की मांग काफी कम हुई है। इससे सीपीओ एक्स कांडला, पामोलीन आरबीडी दिल्ली और पामोलीन कांडला तेलों की कीमतें क्रमश: 6,270 रुपये, 7,650 रुपये और 6,950 रुपये प्रति क्विन्टल पर पूर्ववत बंद हुई।

मंगलवार को बंद भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन - 4,350 - 4,375 रुपये।

मूंगफली - 4,800 - 4,850 रुपये।

वनस्पति घी- 980 - 1,085 रुपये प्रति टिन।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 12,900 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 1,970 - 2,020 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 8,600 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 1,385 - 1,530 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 1,455 - 1,585 रुपये प्रति टिन।

तिल मिल डिलिवरी तेल- 10,500 - 15,000 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 8,800 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 8,650 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम- 7,670 रुपये।

सीपीओ एक्स-कांडला- 6,270 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 7,850 रुपये।

पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 7,650 रुपये।

पामोलीन कांडला- 6,950 रुपये (बिना जीएसटी के)।

सोयाबीन तिलहन डिलिवरी भाव 3,975- 4,025 लूज में 3,750--3,800 रुपये।

मक्का खल (सरिस्का) - 3,430 रुपये

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\