Sehwag To BCCI: वीरेंद्र सहवाग ने बीसीसीआई से किया आग्रह, कहा- विश्व कप जर्सी पर ‘इंडिया’ के बजाय भारत लिखा जाये

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने मंगलवार को बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) से आग्रह किया कि आगामी वनडे विश्व कप में राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों की जर्सी पर ‘इंडिया’ के बजाय ‘भारत’ लिखा जाये.

Sehwag To BCCI (Photo Credit: BCCI/Twitter)

नयी दिल्ली, पांच सितंबर: पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने मंगलवार को बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) से आग्रह किया कि आगामी वनडे विश्व कप में राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों की जर्सी पर ‘इंडिया’ के बजाय ‘भारत’ लिखा जाये. सहवाग ने बीसीसीआई सचिव जय शाह को ‘टैग’ करते हुए सुझाव दिया कि खिलाड़ियों को ऐसी जर्सी पहननी चाहिए जिस पर ‘भारत’ लिखा हो. यह भी पढ़ें: Amitabh Bachchan Gets ‘Golden Ticket’ Of World Cup 2023: अमिताभ बच्चन को मिला गोल्डन टिकट, बीसीसीआई सचिव जय शाह ने दिया उपहार, देखें ट्वीट

सहवाग ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘मेरा हमेशा से मानना है कि नाम ऐसा होना चाहिए जो हममें गर्व पैदा करे। हम भारतीय हैं, ‘इंडिया’ नाम अग्रेंजों ने दिया था और आधिकारिक रूप से हमारा मूल नाम ‘भारत’ वापस लाने में लंबा समय हो चुका है. मैं बीसीसीआई (सचिव) जय शाह से यह आग्रह करता हूं कि वे सुनिश्चित करें कि इस विश्व कप में हमारे खिलाड़ी अपनी छाती पर ‘भारत’ लिखी हुई जर्सी पहने. ’’

एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘‘टीम इंडिया नहीं, टीम भारत। इस विश्व कप में जब हम कोहली, रोहित, बुमराह, जड्डू के लिए चीयर करेंगे तो हमारे दिल में भारत होगा और खिलाड़ी ‘भारत’ लिखी जर्सी पहनेंगे. ’’

सहवाग की यह टिप्पणी राष्ट्रपति भवन द्वारा नौ सितंबर को जी20 रात्रिभोज के लिए आमंत्रण भेजने के विवाद के बाद आयी है जिसमें ‘प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया’ के बजाय ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ लिखा है.

कई राजनेता इस मुद्दे पर बयानबाजी कर रहे हैं.

पर सहवाग ने अन्य देशों का भी उदाहरण दिया जिन्होंने अपने नाम में बदलाव किया है. उन्होंने लिखा, ‘‘नीदरलैंड 1996 विश्व कप में भारत में ‘हालैंड’ के नाम से विश्व कप खेलने आया था. पर 2003 में जब हम उनसे मिले तो वे ‘द नीदरलैंड’ थे और तब से ऐसा ही है। बर्मा ने भी अंग्रेजों द्वारा दिये गये नाम को बदलकर म्यामां कर लिया. ’’

इस पूर्व धुरंधर सलामी बल्लेबाज ने कहा, ‘‘और भी कई अन्य देश हैं जिन्होंने अपना मूल नाम वापस रख लिया है.’’ खबर है कि केंद्र सरकार 18 से 22 सितंबर तक होने वाले संसद के विशेष सत्र में ‘इंडिया’ का नाम बदलकर भारत करने पर विचार कर रही है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

\