खेल की खबरें | मुश्फिकुर का शतक, बांग्लादेश ने आयरलैंड पर शिकंजा कसा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. मुश्फिकुर ने 126 रन की शतकीय पारी खेली जबकि आयरलैंड के ऑफ स्पिनर एंडी मैकब्राइन ने 118 रन देकर छह विकेट झटककर अपना करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

मुश्फिकुर ने 126 रन की शतकीय पारी खेली जबकि आयरलैंड के ऑफ स्पिनर एंडी मैकब्राइन ने 118 रन देकर छह विकेट झटककर अपना करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

तेजी से खराब होती पिच पर फिर बांग्लोदश के स्पिनरों ने स्टंप तक आयरलैंड का स्कोर स्टंप तक चार विकेट पर 27 रन कर दिया। आयरलैंड ने पहली पारी में 214 रन बनाये थे।

कप्तान शाकिब अल हसन (दो विकेट) और साथी स्पिनर ताईजुल इस्लाम (दो विकेट) ने चार विकेट झटके।

दिन का खेल समाप्त होने तक पीटर मूर 10 और पहली पारी के शतकवीर हैरी टेक्टर आठ रन बनाकर खेल रहे थे।

शाकिब इससे पहले 13 रन से अपना छठा शतक जड़ने से चूक गये लेकिन शुरूआती झटकों के बाद उन्होंने मुश्फिकुर के साथ मिलकर बांग्लादेश को नियंत्रण बनाने में मदद की। शाकिब ने 87 रन की पारी के दौरान 14 चौके जड़े।

बांग्लादेश ने सुबह दो विकेट पर 34 रन से आगे खेलना शुरू किया। मोमिनुल हक (17) का विकेट गंवाने के बाद लिटन दास 43 रन बनाकर आउट हुए।

मुश्किकुर ने अपना 10वां टेस्ट शतक पूरा किया और अपनी 126 रन की पारी के दौरान 16 चौके और एक छक्का जड़ा।

नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे और मेहदी हसन ने इस बीच अपना चौथा टेस्ट अर्धशतक जमाया। वह 54 रन पर आउट होने वाले अंतिम बल्लेबाज रहे।

आयरलैंड 2019 के बाद अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\