Praveen Nettaru Murder Case: भाजयुमो के सदस्य की हत्या- NIA ने दो लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने दो साल पहले कर्नाटक के बेल्लारे में भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के सदस्य प्रवीण नेट्टारू की हत्या के मुख्य साजिशकर्ता को कथित रूप से शरण देने के मामले में शुक्रवार को दो लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया.
नयी दिल्ली, 2 अगस्त : राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने दो साल पहले कर्नाटक के बेल्लारे में भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के सदस्य प्रवीण नेट्टारू की हत्या के मुख्य साजिशकर्ता को कथित रूप से शरण देने के मामले में शुक्रवार को दो लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. एनआईए के प्रवक्ता ने बताया कि मंसूर पाशा और रियाज एचवाई ने कथित तौर पर मुस्तफा पैचर को शरण दी थी.
उन्होंने बताया कि मुस्तफा पीएफआई सेवा दल का मास्टर ट्रेनर माना जाता है और आरोप है कि उसने लोगों में आतंक फैलाने के इरादे से 27 जुलाई 2022 को सार्वजनिक स्थान पर नेट्टारू की हत्या की साजिश रची. कर्नाटक पुलिस से मामला अपना हाथ में लेने के बाद एनआईए ने चार अगस्त 2022 को यूएपीए अधिनियम और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के विभिन्न प्रावधानों के तहत मामला फिर से दर्ज किया था. यह भी पढ़ें : BSF चीफ नितिन अग्रवाल पद से हटाए गए, स्पेशल DG के खिलाफ भी गृह मंत्रालय ने लिया एक्शन
प्रवक्ता ने कहा कि इस मामले में अब तक 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि आरोपी मुस्तफा पैचर फरार था और हासन जिले के सकलेशपुरा में उसके होने का पता चलने के बाद उसे 10 मई 2024 को गिरफ्तार किया गया. उनके मुताबिक, उसे शरण देने के आरोप में मंसूर पाशा को भी गिरफ्तार किया गया. रियाज को एनआईए ने तीन जून को मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से तब गिरफ्तार किया था जब वह भारत से भागने की कोशिश कर रहा था.