देश की खबरें | हत्या के मामले के आरोपी सांसद को अदालत ने एक दिन की पुलिस हिरासत में भेजा

कुडलूर (तमिलनाडु), तीन अक्टूबर तमिलनडु की एक स्थानीय अदालत ने बुधवार को द्रमुक सांसद टीआरवीएस रमेश को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है । सीबी सीआईडी ने रमेश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।

कुडलूर से द्रमुक के लोकसभा सदस्य रमेश ने सोमवार को मामले में यहां एक अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया था ।

पुलिस ने बताया कि बुधवार को कुडलूर के प्रधान जिला न्यायाधीश आर प्रभाकरण ने रमेश को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया । रमेश को जिले के पनरुति में स्थित उनकी काजू की इकाई में काम करने वाले गोविंदरासू की हत्या में नामजद किया गया है ।

पिछले महीने श्रमिक की हुयी कथित हत्या के मामले में रमेश के सहायक समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है ।

रमेश के खिलाफ भारातीय दंड संहिता की हत्या समेत विभिन्न धाराओं के अधीन मामला दर्ज किया गया है और सीबीआईडी मामले की जांच कर रही है ।

गोविंदरासू पिछले सात साल से रमेश के काजू बागान में काम करता था । वह पीएमके का नेता था ।

काजू इकाई प्रबंधन ने दावा किया था कि गोविंदरासू ने आत्महत्या की है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)