Mumbai Metro Line 3: मुंबई के पहले भूमिगत मेट्रो गलियारे के, बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) से आरे तक फैले खंड को सोमवार को आम लोगों के लिए चालू कर दिया गया. एक्वा लाइन का यह प्रथम चरण है. मुंबई मेट्रो लाइन 3 के बीकेसी से आरे तक के खंड पर पहले दिन बड़ी संख्या में लोग यात्रा का अनुभव लेने आए. इस खंड पर मेट्रो सेवा सुबह 11 बजे आम जनता के लिए शुरू की गई.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को मुंबई मेट्रो लाइन 3 के बीकेसी से आरे खंड के 12.69 किलोमीटर लंबे प्रथम चरण का उद्घाटन किया. उन्होंने बीकेसी से सांताक्रूज तक और फिर वापस सांताक्रूज से बीकेसी तक यात्रा की। इस दौरान उन्होंने छात्रों, महाराष्ट्र सरकार की लाडकी बहिन योजना की लाभार्थियों और भूमिगत लाइन के निर्माण में शामिल मजदूरों के साथ बातचीत की.
मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (एमएमआरसी) ने पहले ही अधिसूचित कर दिया है कि 'एक्वा लाइन' पर मेट्रो का नियमित परिचालन मंगलवार से शुरू होगा. यह भी पढ़े: Mumbai Metro Line 3: बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स और आरे के बीच मुंबई मेट्रो 3 की सेवा आज से आम लोगों के लिए शुरू, देखें वीडियो
यात्रा को लेकर पहले ही दिन लोगों की दिखी भीड़:
🚇 Mumbai Metro 3 is off to a fantastic start! Mumbaikars are loving it, with long queues at stations showcasing the excitement. Here's to smoother, faster commutes for everyone! 🌆 #MumbaiMetro3 #PublicTransport #MumbaiLife 🚀🛤️ pic.twitter.com/TGo4cB5nqy
— MumbaiMetro3 (@MumbaiMetro3) October 7, 2024
सुबह 6:30 बजे से रात 10.30 बजे तक रहेगी सेवा:
अधिसूचना के अनुसार, ये सेवाएं सोमवार से शनिवार के बीच सुबह साढ़े छह बजे से रात 10.30 बजे तक तथा रविवार को सुबह साढ़े आठ बजे से रात 10.30 बजे तक संचालित की जाएंगी.
किराया 10 से 50 रूपये रहेंगे:
एमएमआरसी के अनुसार मेट्रो लाइन पर यात्रा का न्यूनतम किराया 10 रुपये और अधिकतम 50 रुपये है. यात्री एनसीएमसी (नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड), मुंबई मेट्रो तीन मोबाइल ऐप और टिकट वेंडिंग मशीन सहित अन्य माध्यमों से टिकट बुक कर सकते हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)