MI vs SRH 9th IPL Match 2021: सनराइजर्स हैदराबाद की घातक गेंदबाजी, मुंबई ने एसआरएच को जीत के लिए दिया 151 रनों का लक्ष्य
रोहित शर्मा की बेहतरीन शुरूआत के बाद आखिरी ओवर में कीरोन पोलार्ड की आक्रामक पारी के दम पर मुंबई इंडियन्स ने शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 150 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया.
चेन्नई, 17 अप्रैल: रोहित शर्मा की बेहतरीन शुरूआत के बाद आखिरी ओवर में कीरोन पोलार्ड की आक्रामक पारी के दम पर मुंबई इंडियन्स ने शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 150 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. रोहित ने क्विंटन डिकॉक के साथ पहले विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी कर टीम को आक्रामक शुरूआत दिलायी लेकिन उनके आउट होने के बाद मुंबई के बल्लेबाज खुल कर खेलने में नाकाम रहे. पोलार्ड ने भुवनेश्वर कुमार की पारी की आखिरी दो गेंदों पर छक्का जड़कर टीम के स्कोर को 150 रन तक पहुंचाया. उन्होंने 22 गेंद की पारी में तीन छक्के और एक चौके की मदद से नाबाद 35 रन बनाये.
लगातार दो मैच गंवा चुके सनराइजर्स हैदराबाद ने इस मैच में चार बदलाव करते हुए विराट सिंह, अभिषेक शर्मा, खलिल अहमद और मुजीब उर रहमान जैसे युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताया. पिछले मैचों में चेपॉक की पिच पर आखिरी ओवरों में टीमों को तेजी से रन बनाने में हो रही परेशानी को देखते हुए टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने के फैसले के बाद रोहित और क्विंटन डिकॉक ने मुंबई को तेज शुरूआत दिलायी. डिकॉक ने भुवनेश्वर कुमार की पहली ही गेंद पर चौका जड़कर इरादे जाहिर कर दिये.
यह भी पढ़ें- यहां पढ़ें IPL इतिहास में अबतक मौजूदा आठों टीमों को कितने मैचों में मिली है कितनी जीत और हार
रोहित ने तीसरे ओवर में मुजीब उर रहमान की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का लगाया. उन्होंने अगले ओवर में भुवनेश्वर की गेंद पर भी बड़ा छक्का जड़ा. मुंबई ने पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 53 रन बनाकर शानदार शुरूआत की. सातवें ओवर में गेंदबाजी के लिए आये विजय शंकर ने रोहित का विकेट लेकर सनराइजर्स को पहली सफलता दिलायी. रोहित ने 25 गेंद में 32 रन की पारी में दो चौके और इतने ही छक्के जड़े. शंकर के अगले ओवर में सूर्यकुमार यादव ने छक्का जड़ा लेकिन इसकी अगली ही गेंद पर वह गेंदबाज को कैच थमा बैठे.
इसके बाद सनराइजर्स के गेंदबाजों ने डिकॉक और इशान किशन को खुल कर खेलने का मौका नहीं दिया. इस बीच शंकर के तीसरे ओवर में राशिद खान ने डीप बैकवार्ड स्क्वार पर डिकॉक का मुश्किल कैच टपका दिया. रनगति तेज करने की कोशिश कर रहे डिकॉक हालांकि 14 ओवर में मुजीब रहमान पर गेंद पर कैच आउट हो गये. उन्होंने 39 गेंद की पारी में पांच चौको की मदद से 40 रन बनाये. मुंबई की टीम नौवें से 16वें ओवर में सिर्फ एक चौका लगा सकी लेकिन पोलार्ड ने 17वें ओवर में मुजीब की पहली गेंद पर 105 मीटर लंबा गगनचुंबी छक्का लगाया.
यह मौजूदा सत्र का सबसे लंबा छक्का था. मुंबई के लिए 26 गेंद के बाद यह पहली बाउंड्री थी. इसी ओवर में हालांकि इशान किशन विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टॉ को कैच थमा बैठे. वह 21 गेंद की पारी में सिर्फ 12 रन बना सके. विजय शंकर ने 19 ओवर में खलील की गेंद पर पोलार्ड का आसान कैच टपका दिया लेकिन अगली ही गेंद पर हार्दिक (07) विराट को कैच थमा कर पवेलियन लौट गये. पोलार्ड ने आखिरी दो गेंदों पर छक्का लगाकर टीम के स्कोर को 150 रन तक पहुंचाया. सनराइजर्स के लिए शंकर और मुजीब ने दो-दो जबकि खलील ने एक विकेट चटकाया.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)