देश की खबरें | नववर्ष की पूर्वसंध्या पर बड़ी संख्या में घरों से बाहर निकले मुंबईवासी

मुंबई, 31 दिसंबर कोरोना वायरस महामारी के कारण दो साल तक आयोजनों से दूर रहने वाले मुंबईवासी शनिवार को नये साल की पूर्व संध्या का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में घरों से बाहर निकले।

दिन ढलने के साथ ही हजारों लोग दक्षिण मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया, मरीन ड्राइव और गिरगाम चौपाटी समुद्र तट पर एकत्रित हुए।

उपनगरों में कई लोग बांद्रा, मड आइलैंड और मार्वे के समुद्र तटों पर पहुंचे।

बृहन्मुंबई महानगरपालिका ने छत्रपति शिवाजी टर्मिनल और गेटवे ऑफ इंडिया जैसे शहर में महत्वपूर्ण ढांचों और इमारतों को शनिवार को रोशनी से सजाया।

होटल, बार और रेस्तरां पूरी तरह भरे रहे, जबकि रेहड़ी-पटरी पर खाने-पीने का सामान बेच रहे लोगों के पास भी काफी भीड़ नजर आई।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा के लिए सड़कों पर 11,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

शहर के पुलिस आयुक्त विवेक फनसालकर ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘मुंबई पुलिस नववर्ष का जश्न मनाते हुए अपने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह तैयार है। कानून तथा किसी व्यक्ति के खिलाफ कोई काम न करें। खुश रहिए, शाम और नववर्ष का आनंद उठाइए।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)