देश की खबरें | मुंबई टीकाकरण धोखाधड़ी : आरोपी चिकित्सक ने अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मुंबई के उपनगर कांदिवली स्थित एक हाउसिंग सोसाइटी में कोविड-19 टीकाकरण धोखाधड़ी में शामिल एक चिकित्सक ने एक सत्र अदालत में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है ।

मुंबई, 22 जून मुंबई के उपनगर कांदिवली स्थित एक हाउसिंग सोसाइटी में कोविड-19 टीकाकरण धोखाधड़ी में शामिल एक चिकित्सक ने एक सत्र अदालत में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है ।

​ दिनदोशी सत्र अदालत में गिरफ्तारी से राहत के लिए जमानत याचिका दाखिल करते हुए डॉ मनीष त्रिपाठी ने कहा कि इस मामले में मुख्य आरोपी शिवम अस्पताल है।

अधिवक्ता आदिल खतरी के माध्यम से दायर इस याचिका में कहा गया है कि मुंबई पुलिस राजनीतिक रसूख रखने वाले अस्पताल के ताकतवर मालिकों को बचाने का प्रयास कर रही है।

याचिका में आगे कहा गया है कि आरोपी ने जांच के दौरान सहयोग किया था और 15 जून को बयान भी दिया था ।

पुलिस को दी गई शिकायत में हाउसिंग सोसाइटी ने आरोप लगाया था कि परिसर में कोविड-19 टीकाकरण शिविर आयोजित करने वाले लोगों ने उन्हें धोखा दिया। शिविर आयोजित करने वाले लोगों के एक अस्पताल का प्रतिनिधि होने का दावा करते हुए सोसाइटी में रहने वाले लोगों ने यह आशंका जतायी कि उन्हें जो टीका लगाया गया है वह नकली हो सकता है।

अदालत इस मामले की सुनवाई अब 25 जून को करेगी ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\