Mumbai यातायात पुलिस को व्हाट्सऐप पर मिली ‘26/11 जैसे’ हमले की धमकी, जांच शुरू

मुंबई यातायात पुलिस के नियंत्रण कक्ष को अपनी हेल्पलाइन के व्हाट्सऐप नंबर पर कई ऐसे संदेश मिले हैं, जिनमें ‘‘26/11 जैसे’’ हमले किए जाने की धमकी दी गई है.

व्हाट्सएप (Photo Credit : pixabay)

मुंबई, 20 अगस्त : मुंबई यातायात पुलिस के नियंत्रण कक्ष को अपनी हेल्पलाइन के व्हाट्सऐप नंबर पर कई ऐसे संदेश मिले हैं, जिनमें ‘‘26/11 जैसे’’ हमले किए जाने की धमकी दी गई है. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्रथमदृष्ट्या ऐसा लगता है कि ये संदेश देश के बाहर के किसी नंबर से भेजे गए हैं.

अधिकारी के मुताबिक, ‘‘मध्य मुंबई के वर्ली स्थित नियंत्रण कक्ष से संचालित मुंबई पुलिस की यातायात हेल्पलाइन के व्हाट्सएप नंबर पर शुक्रवार रात करीब 11 बजे संदेश आए.’’ उन्होंने कहा, ‘‘इन संदेशों को भेजने वाले ने 26/11 के मुंबई हमले जैसे हमले की धमकी दी है.’’ यह भी पढ़ें : UP: बांकेबिहारी मंदिर में मंगला आरती के समय भगवान की एक झलक पाने के लिए मची भगदड़, दो श्रध्दालुओं की मौत

अधिकारी के अनुसार, शहर की अपराध शाखा ने मामले की जांच शुरू कर दी है. मुंबई में 26 नवंबर 2008 को पाकिस्तान के 10 सशस्त्र आतंकवादियों ने हमला कर दिया था. यह देश में हुए सबसे भयावह आतंकवादी हमलों में से एक है. इस हमले में 166 लोगों की मौत हो गई थी और 300 से अधिक लोग घायल हो गए थे.

Share Now

\