Mumbai Fire Breaks: आग से बचने की कोशिश में दूसरी मंजिल से कूदने के कारण तीन लोग घायल

दक्षिण मुंबई के गिरगांव में बृहस्पतिवार देर रात एक फ्लैट में लगी आग से स्वयं को बचाने के लिए इमारत की दूसरी मंजिल से कूदने पर तीन लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

Fire Symbolic Picture/ (img: Pixabay)

मुंबई, 1 नवंबर : दक्षिण मुंबई के गिरगांव में बृहस्पतिवार देर रात एक फ्लैट में लगी आग से स्वयं को बचाने के लिए इमारत की दूसरी मंजिल से कूदने पर तीन लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि चिरा बाजार इलाके में हेमराज वाडी स्थित तीन मंजिला ओशनिक इमारत में देर रात तीन बजकर 20 मिनट पर आग लग गई. एक अधिकारी ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी.

उन्होंने बताया कि आग की लपटें जैसे ही उनके कमरे को अपनी चपेट में लेने लगीं तो घर में मौजूद तीन लोगों ने खुद को बचाने के लिए दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी जिसके कारण वे घायल हो गए. अधिकारी ने बताया कि उन्हें नायर अस्पताल में भर्ती कराया गया. यह भी पढ़ें : Ghaziabad Fire Breaks: गाजियाबाद में सात जगहों पर लगी आग, मकान, दुकान और कार चपेट में

उन्होंने बताया कि तीनों की पहचान कार्तिक माजी (26), दीपेंद्र मंडल (19) और उप्पल मंडल (26) के रूप में हुई है. प्रारंभिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई. इस बीच, दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझा दी.

Share Now

\