देश की खबरें | मुंबई में छात्रा ने इमारत की 14वीं मंजिल से कूदकर जान दी

मुंबई, तीन जनवरी मुंबई के अंधेरी इलाके में कॉलेज की एक छात्रा ने बुधवार सुबह एक आवासीय इमारत की 14वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

डी एन नगर पुलिस थाने के अधिकारी के मुताबिक छात्रा ने आत्महत्या करने से पहले एक पेज का 'नोट' लिखा था, जिससे पता चलता है कि वह अवसाद में चली गई थी और इसी कारण उसने यह कदम उठाया।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक यह घटना पश्चिमी उपनगर के एसवी रोड पर स्थित मिलियनेयर हेरिटेज सोसाइटी में हुई।

उन्होंने बताया कि छात्रा की पहचान विधि प्रमोद कुमार सिंह के रूप में की गयी है, जो पिछले कुछ वर्षों से पेइंग गेस्ट के रूप में इमारत में रह रही थी, जबकि उसके परिवार के सदस्य पड़ोसी ठाणे जिले में रहते हैं।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि छात्रा विले पार्ले के मीठीबाई कॉलेज की छात्रा थी। घटनास्थल से कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं हुआ है। इमारत के चौकीदार ने सबसे पहले छात्रा के शव को जमीन पर देखा और फिर सोसाइटी के अन्य सदस्यों को जानकारी दी, जिन्होंने पुलिस को बुलाया।

पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर छात्रा के परिवार को सूचित कर दिया है। छात्रा के आत्महत्या करने के सही कारण का अब तक पता नहीं चल सका है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)